कौशाम्बी : सीएचसी अधीक्षक की अध्यक्षता में किया गया प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन
इस दौरान गर्भवती महिलाओं की जांच भी की गई है। जिसमें ब्लडप्रेशर, वजन, शूगर और एचआईबी की जांच कर आयरन, कैल्सिएम आदि दवाओं का वितरण भी किया गया है
कौशाम्बी जिले में कड़ा ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सीएचसी अधीक्षक डॉ० नीरज सिंह की अध्यक्षता में हर माह की 09 तारीख को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान गर्भवती महिलाओं की जांच भी की गई है। जिसमें ब्लडप्रेशर, वजन, शूगर और एचआईबी की जांच कर आयरन, कैल्सिएम आदि दवाओं का वितरण भी किया गया है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ नीरज सिंह ने बताया कि हर माह की 9 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया जाता है। इसमें गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य से सबंधित जांच होती है। और गर्भवती माताओं को प्रसव तक स्वस्थ्य रहने के तरीकों के बारे में भी बताया जाता है।
वहीं महिला चिकित्साधिकारी डॉ ० सौम्या आनन्द ने मौजूद महिलाओं की जांच करते हुए कहा की गर्भावस्था में महिलाओं को गुड़, अंकुरित चना, दाल, आदि का सेवन करना चाहिए जिससे उन्हें जरूरी पोषक तत्व मिल सके और बच्चा माँ के गर्भ में स्वस्थ्य रहे।इस मौके पर डीएमसी यूनिसेफ प्रदीप पाल, डॉ वंदना सिंह, बीपीएम प्रदीप सिंह, बीसीपीएम रोहिणी त्रिपाठी, एमसीटीएस आपरेटर रवि पाण्डेय, बैम विनोद कुमार , निशा देवी सहित तमाम स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे हैं।
रिपोर्ट- मानसिंह विश्वकर्मा
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :