कौशांबी : पुलिस ने अंतर्जनपदीय लुटेरे गैंग का किया भंडाफोड़
कौशांबी पुलिस ने दो अंतर्जनपदीय लुटेरों को गिरफ़्तार कर उनके पास से लुटे गए बाइक, मोबाइल सहित अवैध तमंचा बरामद किया हैं।
कौशांबी पुलिस ने दो अंतर्जनपदीय लुटेरों को गिरफ़्तार कर उनके पास से लुटे गए बाइक, मोबाइल सहित अवैध तमंचा बरामद किया हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय भेजा। जहा से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया हैं।
यह भी पढे़ं: Shocking: उम्र 26 साल और पांच दिन में कर डाली दो शादियां, जब हुआ खुलासा तो दुल्हन के पैरों के नीचे से खिसक गयी जमीन
मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के दीवरकोतारी गांव की रहने वाली रेनू चौधरी के साथ कुछ दिन पहले लूट हुई थी। उसका मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही थी। मंगलवार को मुखबिर ने सूचना दी कि ग्राम बजहा मुसिर भट्ठा के पास दो शातिर लुटेरे किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में खड़े हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुची, और घेर कर दोनो बदमाशो को हिरासत में ले लिया। पुलिसिया पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम राहुल दृवेदी और अंकुर त्रिपाठी बताया। रेनू लूट कांड में ये दोनों बदमाश फरार चल रहे थे। बदमाशो के निशान देही पर पुलिस ने 7 बाइक, 5 स्मार्ट मोबाइल फ़ोन सहित दो अवैध तमंचा बरामद किया हैं। प्रेसकांफ्रेंस कर पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने बताया कि ये लोग चित्रकूट, कौशांबी में चोरी लूट की घटना को अंजाम देते थे। दो बदमाशों को पुलिस ने गिऱफ्तार किया हैं। इनके गैंग में कितने लोग हैं जांच कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
Report-Saif Rizvi
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :