कौशांबी: पुलिस ने मादक पदार्थ के साथ चार तस्करों को किया गिऱफ्तार

कौशांबी पुलिस ने अंतरराज्यीय मादक पदार्थ गैंग का भंडा फोड़ कर चार तस्करों को गिरफ़्तार किया हैं। तस्करों के पास से 170 किलोग्राम जिसकी कीमत लगभग 35 लाख रुपये आंकी जा रही हैं। पुलिस ने पकड़े गए तस्करों को न्यायलय में पेश किया हैं।

कौशांबी पुलिस ने अंतरराज्यीय मादक पदार्थ गैंग का भंडा फोड़ कर चार तस्करों को गिरफ़्तार किया हैं। तस्करों के पास से 170 किलोग्राम जिसकी कीमत लगभग 35 लाख रुपये आंकी जा रही हैं। पुलिस ने पकड़े गए तस्करों को न्यायलय में पेश किया हैं। जहा से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

महेवाघाट पुलिस और इंटेलिजेंस विग की सयुक्त टीम ने मुख़बिर ने सूचना दी कि शाहपुर गांव से एक सफ़ेद कलर की स्वीफ्ट डिज़ायर कार में कुछ लोग भारी मात्रा में अवैध गांजा लेकर कही जा रहे हैं। सूचना पर पहुची सयुक्त टीम ने गांव के बाहर पावर हाउस के पास एक स्वीफ्ट डिज़ायर कार आती दिखाई दी। पुलिस ने घेराबंदी कर कार को रोक लिया। जमा तलाशी करने पर कार से 170 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। पकड़े गए तस्कर शिबू मिश्रा से पूछताछ करने पर बताया कि हम लोग मध्यप्रदेश के लाल मिश्रा से गांजा खरीद कर जनपद में बेचता हैं।

लाल मिश्रा उड़ीसा से गांजा लाता हैं। शिबू मिश्रा हाल ही में जेल से छूट कर आया था। और दोबारा अपना नेटवर्क बना कर भारी मात्रा में मादक पदार्थ की तस्करी करता था। श्यामकांत ने प्रेसवार्ता के बाद चारो तस्करों को न्यायायलय में प्रस्तुत किया। जहा से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Related Articles

Back to top button