कौशांबी : विद्युत विभाग से पीड़ित जनता देगी योगी सरकार को जवाब….
मंझनपुर इलाके में बिजली की अव्यवस्था से लोग परेशान हैं। विद्युत आपूर्ति का कोई समय निर्धारित नहीं रह गया है।
मंझनपुर इलाके में बिजली की अव्यवस्था से लोग परेशान हैं। विद्युत आपूर्ति का कोई समय निर्धारित नहीं रह गया है। विभाग की इस अंधेर गर्दी के चलते गृहणी से लेकर छात्र तक परेशान हैं।विद्युत सप्लाई बाधित होने से लघु उद्योग प्रभावित हैं। इन समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए क्षेत्रीय जनता द्वारा कुछ वर्षों पहले धरना प्रदर्शन भी किया गया, लेकिन समस्या वही की वही है।
ये भी पढ़ें – बड़ी खबर: बैठक से पहले किसानों ने सरकार को भेजा जवाब, सिर्फ इन चार मुद्दों पर करेंगे बात…
जबकि योगी सरकार कस्बो को कम से कम 20 घंटे की बिजली देने का दम भर रही है। जबकि मुख्यालय मंझनपुर को मात्र 14 धंटे ही बिजली मिल रही है दिन में लोगों को बिजली नहीं मिल पाती। बिजली के आने-जाने का समय भी निर्धारित नहीं है रोस्टर तो बनाया गया है लेकिन वह मजाक बनकर रह गया है जिसके कारण बिजली से होने वाली सभी कार्य बंद पड़े हैं। बिजली की समस्या से ऊबकर लोगों ने अपने कुटीर उद्योगों को बंद कर दिया। जिससे पूरे क्षेत्र में बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न हो चुकी है।
बताते चलें कि जनपद मुख्यालय मंझनपुर का यह हाल है। तो गांव और अन्य कस्बो का क्या हाल होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है मुख्यालय होते हुए भी कस्बा आज भी उपेक्षित है।आटा चक्कियां डीजल से चलने के कारण सारा बोझ उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ता है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि अधिकारियों के दप्तरो की तरफ निर्बाध आपूर्ति रहती है, लेकिन कस्बा बाजार में बिजली का पता ही नहीं चलता।बिजली कब आएगी और कब जाएगी।विभाग में जब भी फोन किया जाता है तो वह बिजी ही बताता है।
वेद प्रकाश तिवारी ने बताया कि बिजली की वजह से सभी उद्योग बंद हो चुके हैं। इस समस्या ने कस्बे को पीछे कर दिया है। मोहसिन ने बताया कि शाम को लाइट न रहने के कारण दुकान पर ग्राहक आते ही नहीं हैं, जिससे आमदनी कम होने लगी है। मो0 समीम कस्बे में वेल्डिंग की दुकान चलाते हैं। उन्होंने बताया कि लाइट न रहने से जब जनरेटर लगाकर काम किया जाता है तब लागत अधिक आने से ग्राहक पैसा देने में आनाकानी करते हैं। उत्कर्ष का कहना है कि परीक्षाएं भी होने वाली हैं। बिजली सिर्फ सोने के समय आती है। जिससे विद्यार्थी तैयारी नहीं कर पा रहे हैं। बिजली विभाग के अधिकारियों की इस तानाशाही से आम जनता ऊब चुकी है और आने वाले समय में आम जनता विद्युत विभाग के अधिकारियों के उत्पीड़न का जवाब योगी सरकार को देगी।
Report- Saif Rizvi
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :