कौशांबी : अतीक गैंग के एक गुर्गे का पीडीए ने ध्वस्त किया अवैध मकान…
प्रयागराज कौशांबी बॉर्डर के पिपरी थाना अंतर्गत एक गांव में माफिया अतीक अहमद के करीबी के अवैध आलीशान मकान पर पीडीए का बुलडोजर चल रहा है।
प्रयागराज कौशांबी बॉर्डर के पिपरी थाना अंतर्गत एक गांव में माफिया अतीक अहमद के करीबी के अवैध आलीशान मकान पर पीडीए का बुलडोजर चल रहा है। अकेले प्रयागराज में पीडीए की 40 वीं मकान जमीदोज की कार्रवाई है। अतीक अहमद के बेहद करीबी रहे बजहा के गुलफुल प्रधान के बेटे और कौशांबी के हिस्ट्री शीटर बदरुद का सात सौ वर्ग गज का दो मंजिला मकान पर ज़मीदोज़ की कार्रवाई चल रही है। कौशांबी सहित प्रयागराज की पुलिस व अफसर जमीदोज की कार्रवाई के दौरान शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन के बीच स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा ऐलान, मुफ्त में…
कई साल से जेल में बंद माफिया की अतीक अहमद के करीबियों की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। प्रयागराज व कौशांबी में पीडीए लगातार अतीक के करीबियों के आलीशान महल जमींदोज कर रहा है। पीडीए के अफसर आज पिपरी थाना क्षेत्र के बजहा गांव पहुंचे। जहां पर अतीक के बेहद ही करीबी पूर्व प्रधान गुलफूल के बेटे हिस्ट्रीशीटर बदरुल के दो मंजिला अवैध आलीशान मकान पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की। हालांकि पीडीए के अफसरों ने पहले मकान मालिक से भीतर रखे सामानों को निकालने का समय दिया। इसके बाद पोकलैंड वा जेसीबी के माध्यम से मकानों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू हुई। पीडीए के मुख्य जोनल अधिकारी सत शुक्ला का कहना है कि जब तक मकान पूरा ध्वस्त नहीं हो जाएगा करवाई चलती रहेगी। पीडीए के द्वारा प्रयागराज व कौशांबी में यह 40 वीं कार्रवाई चल रही है। अफसरों का यह भी कहना है कि यह माफिया अतीक अहमद के करीबी का मकान है। ऐसे में शासन के निर्देश पर मकान के ध्वस्तीकरण का कार्य चल रहा है। उधर पीड़ित पक्ष का कहना है कि पीडीए ने मकान गिराने के लिए कोई नोटिस नहीं दी और यह मकान बदरुल का नहीं है।
Report- Saif Rizvi
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :