कौशाम्बी: सीएचसी चायल में देखे जाएंगे मरीज, डीएम सुजीत कुमार ने दिए निर्देश

कौशाम्बी जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने मंगलवार को चायल में नव निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया।

कौशाम्बी जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने मंगलवार को चायल में नव निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उपजिलाधिकारी चायल ज्योति मौर्या व अधिशासी अधिकारी चायल दिनेश सिंह भी मौजूद रहें

नव निर्मित समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को देखा और एमवाईसी व सीएमओ कौशाम्बी को निर्देश दिया कि कल 28 जुलाई से इसी नवनिर्मित बिल्डिंग में सीएचसी को शिफ्ट कर मरीजो को देखना शुरू किया जाए।

 

डीएम सुजीत कुमार ने निरीक्षण के दौरान नवनिर्मित बिल्डिंग में विद्युत, पंखा एवं पानी की व्यवस्था न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए बिद्युत, पंखा एवं पानी की व्यवस्था तत्काल पूर्ण कराये जाने का कार्यदायी संस्था सी0एन0डी0एस0 को निर्देश दिया है। बतादें की जिलाधिकारी ने वहां पर पानी निकासी वाले नाले की साफ-सफाई कराये जाने का भी निर्देश अधिशासी अधिकारी को दिया है डीएम सुजीत कुमार ने मुख्य चिकित्साधिकारी कौशाम्बी डॉ० कमल राय को निर्देशित करते हुए कहा है कि अस्पताल तत्काल नवनिर्मित बिल्डिंग में शिफ्ट हों और कल 28 जुलाई से सीएचसी की नवनिर्मित बिल्डिंग में डॉक्टर उपस्थित होकर मरीजों को देखने का कार्य शुरू कर दें।

विकास खण्ड चायल क्षेत्र के सवा लाख लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए चायल कस्बा में लगभग एक दशक पहले तीन करोड़ रुपये की लागत से सीएचसी का निर्माण कराया गया था। लेकिन कुछ कारणों से वहां अस्पताल शिफ्ट नहीं हो सकी।

रिपोर्ट मानसिंह विश्वकर्मा

Related Articles

Back to top button