पूर्व एमएलए आसिफ़ जाफ़री ने किया डिप्टी सीएम को चैलेंज, कहा- दावा कर रहे केशव में दम है तो कौशाम्बी में लड़े चुनाव
जनेश्वर मिश्र की पुण्य तिथि के मौके पर कौशाम्बी से सभी तहसील क्षेत्र में समाजवादी पार्टी की साइकिल रैली का विशाल जुलूस निकाला गया है।
जनेश्वर मिश्र की पुण्य तिथि के मौके पर कौशाम्बी से सभी तहसील क्षेत्र में समाजवादी पार्टी की साइकिल रैली का विशाल जुलूस निकाला गया है। जिसमें समाजवादी पार्टी के सभी पदाधिकारी व समर्थकों के साथ-साथ पूर्व सांसद व पूर्व विधायक ने जोश के साथ हिस्सा लिया।कौशाम्बी में सिराथू विधानसभा क्षेत्र के सभी इलाकों में हजारों की संख्या में लोगों ने सायकिल चलाकर भाजपा की नीतियों का विरोध किया कौशाम्बी के चायल विधानसभा के पूर्व विधायक आसिफ़ जाफ़री ने चायल में साइकिल रैली निकाली जिसमें हजारों लोग शामिल हुए।
मीडिया से बात करते हुए पूर्व विधायक आसिफ़ जाफ़री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या हर जगह चिल्लाते हैं कि सौ में साठ भाजपा का है, इस बात पर बोलते हुए जाफ़री ने कहा कि भले ही केशव प्रसाद कौशाम्बी के हैं लेकिन उनमें दम हो तो कौशाम्बी में चुनाव लड़कर दिखा दे। पूर्व विधायक जाफ़री ने कहा कि ज्यादातर टीवी चैनल भाजपा के हैं और वही भाजपा को आगे दिखा रहे हैं।
जबकि सपा के तेजी से बढ़ते जनाधार से भाजपा घबराई हुई है। भाजपा के टीवी चैनलों पर प्रचार प्रसार झूठा है।महगाई, भ्रष्टाचार, जातिवाद, शोषण के मुद्दे को लेकर सपा भाजपा का चेहरा बेनकाब करती रहेगी, केशव प्रसाद हवा हवाई दावे पर है अगर उनमें दम है तो कौशाम्बी के सिराथू या चायल से विधायकी लड़ के खुद को आज़मा सकते हैं जनता उन्हें मुहतोड़ जवाब देगी और केशव प्रसाद फिर से कहीं एमएलसी बनकर सिमट जाएंगे।
रिपोर्ट- ज़िया रिज़वी कौशाम्बी
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :