कौशांबी : पद भार ग्रहण कर नवागत जिलाधिकारी ने सबसे पहले किया जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण
जनरल वार्ड व कोविड अस्पातल का निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पातल में कई खामियां मिली।
कौशांबी : ज़िला में पद भार ग्रहण कर नवागत जिलाधिकारी ने सबसे पहले जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। जहा जनरल वार्ड व कोविड अस्पातल का निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पातल में कई खामियां मिली। जिस पर सीएमएस को जरूरी दिशा निर्देश दिये। बाद में सीएमओ और सीएमएस के साथ बैठक की, जिसमे जनपद में कोरोना की स्थिति के बारे में समीक्षा की गई हैं। अस्पातल में जो भी कमियां हैं उसको दूर करने की डीएम ने हिदायत भी दी।
सोमवार को पद ग्रहण करने के बाद डीएम अमित कुमार सिंह ने सबसे पहले जिला अस्पताल की नई बिल्डिंग में पहुँच कर जायजा लिया। जहा पर मिरीज़ों की बीच सोशल डिस्टेंसिग नही थी। न ही लोग मास्क लगये हुए थे। इस पर सीएमएस को सोशल डिस्टेंसिग का सख़्ती से पालन कराने को कहा। उसके बाद सीएमओ व सीएमएस से ऑफिस में बैठक की। उन्होंने कोविड अस्पातल एल टू का भी निरीक्षण किया। अस्पातल से मरीज़ भाग जाने को लेकर गंभीर हुए जिला अधिकारी ने सुरक्षा में बैठे गार्ड को भी सख़्त हिदायत दी। कहा कि कोविड अस्पातल गेट के पास लोगो की भीड़ इकट्ठी नही होनी चाहिए।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :