कौशांबी : नगर पंचायत की तुगलकी फरमान के बाद थमी गरीब दिहाड़ी मजदूरों की सांसें
कौशांबी – लॉक डाउन के दौरान भले ही सरकार हर जरूरतमंदों को सरकारी सुविधाएं उपलब्ध कराने का दावा कर रही हो, लेकिन यूपी के कौशांबी में नगर पंचायत की तुगलकी फरमान के बाद गरीब दिहाड़ी मजदूरों की सांसें थम सी गई है। नगर पंचायत सराय अकील में जागरूकता अभियान के नाम पर तुगलकी फरमान का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मुनादी वाले इस वायरल वीडियो में साफ सुना जा सकता कि मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु एप्प नही डाउनलोड करने वाले लोगो को किसी भी प्रकार की कोई सरकारी सुविधाएं नही दिए जाने की चेतावनी दी जा रही है।
यहां तक की उन्हें खाद्यान्न तक नही उपलब्ध कराया जाएगा। नगर पंचायत की इस तुगलकी फरमान के बाद से इलाके के गरीब दिहाड़ी मजदूर बेहद परेशान है। लॉक डाउन में बमुश्किल दो जून की रोटी का प्रबंध करने वाले गरीब दिहाड़ी मजदूरों के सामने अब एंड्राइड मोबाइल एक बड़ी चुनौती साबित हो रही है।
वहीं सोशल मीडिया पर तुगलकी फरमान का वीडियो वायरल होने के बाद तमाम राजनैतिक व सामाजिक संगठन के लोग इसकी कड़ी निंदा कर रहे है।
साथ ही जिला प्रशासन से तुगलकी फरमान भरी इस मुनादी करवाने वाले नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाई की मांग कर रहे है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :