कौशाम्बी : कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए कौशाम्बी स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट
जिला अस्पताल सहित चारों सीएसी में बने P.I.C U.WARD की तैयारी अंतिम चरण में पहुंची,100 बेड का P.I.C U.WARD बनकर तैयार
कौशाम्बी : कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए कौशाम्बी स्वास्थ्य (health) विभाग हुआ अलर्ट
जिला अस्पताल सहित चारों सीएसी में बने P.I.C U.WARD की तैयारी अंतिम चरण में पहुंची,100 बेड का P.I.C U.WARD बनकर तैयार |
उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी में कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग अलर्ट होकर तैयारियां शुरू कर दिया है।जिला अस्पताल में 100 बेड का P.I.C U.WARD बनकर तैयार भी हो गया है।जिसमे 20 बेड S.D.U. के और 80 बेड OXYGEN युक्त है। जिले में चार सीएसी को ब्लाक लेबल पर पीकू वार्ड बनाया गया है।हर सीएसी में 40 बेड का P.I.C.U. WARD बनाया गया है इन वार्ड को देखभाल करने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती भी की गयी है।
जनपद में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को देखते हुए केंद और प्रदेश सरकार द्वरा जिला प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग को अवगत कराया जा रहा है।और एम्स के चिकित्सकों द्वारा तीसरी लहर की संभावना व्यक्त की जा रही है। जिसमे छोटे बच्चे कोरोना संक्रमण से प्रभावित हो सकते है।शासन के निर्देश पर जिला अस्पताल सहित चारों सीएसी में बने P.I.C U.WARD की तैयारी अंतिम चरण में पहुँच गई है मुख्य चिकित्साधिकारी K.C. राय ने बताया कि तीसरी लहर को देखते हुए जिले में जिला अस्पताल सहित चार सीएसी को
P.I.C U.WARD बनाया गया है तीसरी लहर की संभावना जैसा कि व्यक्त किया जा रहा है हम उससे लड़ने के लिए तैयार है। इस वार्ड को बच्चों के लिए बनाया गया है।
K.C. राय मुख्य चिकित्साधिकारी कौशाम्बी
रिपोर्टर :मानसिंह विश्वकर्मा
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :