कौशांबी : खाद्यान वितरण के भ्रष्टाचार की शिकायत की जाँच करने पहुंची खाद्य निरीक्षक चायल

कौशांबी जनपद के चायल तहसील के भोपतपुर तारापुर गाँव के कोटेदार से त्रस्त जनता ने भोपतपुर ग्राम प्रधान से गाँव के ही कोटेदार के द्वारा की जा रही मनमानी व भ्रष्टाचार की शिकायत की थी

कौशांबी जनपद के चायल तहसील के भोपतपुर तारापुर गाँव के कोटेदार से त्रस्त जनता ने भोपतपुर ग्राम प्रधान से गाँव के ही कोटेदार के द्वारा की जा रही मनमानी व भ्रष्टाचार की शिकायत की थी। जिसको ग्राम प्रधान विजय बहादुर द्वारा गंभीरता से संज्ञान लिया गया।

बता दें, उसकी शिकायत खाद्य निरीक्षक चायल से की गयी थी जिस पर गम्भीर हो कर खाद्य निरीक्षक चायल रेनु द्विवेदी द्वारा कार्ड धारकों का बयान लिया गया। जिस पर 37 कार्ड धारकों द्वारा कोटेदार द्वारा राशन नहीं देने की बात कही गयी है। और किसी का यह भी कहना था । अंगूठा लगाने के बाद भी राशन ही नहीं दिया जाता हैं। वहां पर उपस्थित लोगों ने बताया की कोटेदार द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक का शुल्क ले कर राशन दिया जाता है और पीडितों द्वारा की गई शिकायत को नोट कर लिया गया और दिए गये बयान को अभिलेखों से मिलान करने के बाद कोटेदार के ऊपर कार्यवाही तय की जायेगी ।

 

रिपोर्ट:- मानसिंह विश्वकर्मा

 

Related Articles

Back to top button