कौशांबी शिक्षा विभाग में बह रही भ्रष्टाचार की गंगा, गोते लगा रहे एबीएसए साहब !

Kaushambi Education Department corruption :- कौशांबी. उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ बनी सीएम योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति को कौशांबी का बेसिक शिक्षा विभाग ठेंगा दिखा रहा है।

Kaushambi Education Department corruption:-

सरकारी धन में कमीशनखोरी का वीडियो सामने आने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया।

शिक्षकों का सीधा आरोप है कि मूरतगंज खंड शिक्षा अधिकारी रमेश चंद पटेल उनका मानशिक उत्पीड़न कर सरकारी धन में 10 प्रतिशत कमीशन ले रहे है।

दर्जनों शिक्षकों ने इस मामले में बीएसए और राज्य शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) को पत्र भेजते हुए कमीशनखोर खंड शिक्षा अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाई की मांग की है।

कौशांबी के बेसिक शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार का यह वायरल वीडियो खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय मूरतगंज का बताया जा रहा है।

जहां सात सालो से एक ही ब्लॉक में तैनात खंड शिक्षा अधिकारी रमेश चंद पटेल पर अध्यापको ने सरकारी धन में कमीशनखोरी और कई अन्य तरीके से शोषण कर अवैध धन उगाही का आरोप लगाया है।

कहा जाता है कि अगर शिक्षकों द्वारा उनकी डिमांड नही पूरी की जाती है

तो फिर उन्हें मानशिक रूप से प्रताड़ित करने के बाद बेबुनियाद आरोपो पर सस्पेंड कर दिया जाता है।

खंड शिक्षा अधिकारी रमेश चंद पटेल पर लगे ये गंभीर आरोप…

खंड शिक्षा अधिकारी रमेश चंद पटेल पर आरोप है वह प्रत्येक शिक्षकों से शुल्क निर्धारित किए हैं। जिसका विवरण इस प्रकार है…

  • प्रत्येक शिक्षकों से ज्वाइन शुल्क के रूप में 4 हजार, एक माह का मेडिकल हेतु 5 हजार,
  • सीसीएल प्रतिमाह 6 हजार, मातृत्व अवकाश हेतु 4 हजार, कंपोजिट ग्रांट में कमीशन 10 प्रतिशत,
  • ड्रेस में कमीशन प्रति बच्चा 40 प्रतिशत,
  • यू डाइस प्रपत्र फीडिंग हेतु 3 सौ, पे स्लीप 5 सौ रुपये के दर से निर्धारित किया है।
  • अवैध धन उगाही का काम एबीएसए स्वयं करते है या फिर अपने मातहत से करवाते है।

शिक्षकों का यह भी आरोप है कि भ्रष्टाचार में लिप्त एबीएसए रमेश चंद पटेल का स्थानांतरण पूर्व में ही महराजगंज जनपद हो गया था।

किंतु इन्होंने सत्ताधारी एक विधायक से पैरवी करवाकर अपना स्थानांतरण निरस्त करवा लिया था।

जिसके बाद से यह शिक्षकों को मानशिक रूप से प्रताड़ित कर उनसे अवैध धन उगाही के अलावा सरकारी धन में भी कमीशनखोरी के लिए मजबूर करते है।

वायरल वीडियो के अलावा पांच कथित ऑडियो भी वायरल हो रहा है

  • कमीशनखोरी का वायरल वीडियो के अलावा पांच कथित ऑडियो भी वायरल हो रहा है।
  • जिसमे दावा किया जा रहा है यह ऑडियो खंड शिक्षा अधिकारी और शिक्षकों के बीच हुए बातचीत का है।

एबीएसए के आतंक से परेशान शिक्षकों ने इस मामले की शिकायत की

  • वायरल ऑडियो में साफ सुना जा सकता है
  • कि शिक्षकों से सरकारी धन में 10 प्रतिशत कमीशन की डिमांड की जा रही है।
  • जिसमे यह भी कहा जा रहा है कि 5 प्रतिशत बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिया जाएगा।
  • एबीएसए के आतंक से परेशान शिक्षकों ने इस मामले की शिकायत की.
  • बेसिक शिक्षा अधिकारी व राज्य शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) से करते हुए कार्यवाई की मांग की है।

वायरल हो रहा ऑडियो/वीडियो लगभग 10 माह पुराना है

  • इस पूरे मामले में बीएसए राजकुमार पंडित ने बताया कि वायरल हो रहा ऑडियो/वीडियो लगभग 10 माह पुराना है।
  • इस सम्बंध में जांच के आदेश दिए गए।
  • जांच के बाद जो तथ्य निकलकर सामने आएंगे उसी आधार पर कार्यवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button