कौशांबी : बढ़ते हादसों को देखते हुए जिला प्रशासन ने उठाया ये कदम
उत्तर प्रदेश में बढ़ते हादसों को देखते हुए कौशांबी जिले का जिला प्रशासन ने एक अनूठी पहल की शुरुवात किया है।
उत्तर प्रदेश में बढ़ते हादसों को देखते हुए कौशांबी जिले का जिला प्रशासन ने एक अनूठी पहल की शुरुवात किया है। जिला प्रशासन ने कोहरे और अंधेरे से बचाव के लिए ट्रैक्टर, ट्रक और अन्य वाहनों मेंं रिफ्लेक्टर टेप लगवाया है। जिससे वाहनों का पता चल सके और हादसों में कमी आये। इसके साथ ही प्रशासन ने वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया। एआरटीओ के मुताबिक यह अभियान लगातार जारी रखा जाए जिससे हादसों में कमी आ सके।
ये भी पढ़ें – बहु का पड़ोसी के साथ चल रहा था अफेयर, सास-ससुर को देती थी बेहोशी की दवा और फिर
उत्तर प्रदेश समेत कौशाम्बी जिले में हुए हादसों में एक दर्जन से अधिक लोगो की मौत हो गई है। एक ओर जहां कड़ाधाम थाना क्षेत्र के देवीगंज में हुए हादसे में 8 लोगो की दर्दनाक मौत हो गई थी। वही मैहर दर्शन कर वपास लौटते समय मझगांव में टैक्टर पालते से 3 लोग की मौत हो गई। लगातार बढ़ रहे हादसों को देखते हुए जिला प्रशासन ने अनोखा पहल शुरू किया है। अंधेरी रात्रि व कोहरे के चलते दुर्घटनाओं से बचाव के लिये उप संभागीय परिवहन अधिकारी ने वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगवा रहे है।इसके साथ ही वाहन स्वामियों को पंपलेट बांटकर यातायात के नियमों के प्रति जागरूक भी कर रहे है। इस अभियान के दौरान चेकिंग कर यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर एमवी एक्ट में 168 के तहत डबल डेकर बस का चालान भी किया गया। उप संभागीय परिवहन अधिकारी शंकर जी सिंह ने वाहन स्वामियों को दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने व ट्रिपल राइडिंग न करने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने, प्रेशर हॉर्न का प्रयोग न करने, समय पर चिकित्सकों द्वारा अपना परीक्षण कराने, शराब पीकर व तेज गति से वाहन न चलाने के प्रति जागरूक किया गया।
Report-Saif Rizvi
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :