कौशांबी : तहसील परिसर में बने सार्वजनिक शौचालय पर दबंग ने लगाया ताला, लोगों ने उठाये ये कदम

कौशांबी जिले के चायल तहसीलदार परिसर के अंदर शौचालयों का निर्माण कराया गया ताकि पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान को पंख लग सके।

कौशांबी जिले के चायल तहसीलदार परिसर के अंदर शौचालयों का निर्माण कराया गया ताकि पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान को पंख लग सके। पर, चायल तहसील परिसर में बने सार्वजनिक सरकारी शौचालय पर दबंग का पहरा लग गया है। लाखों रूपये खर्च कर सरकार ने तहसील परिसर में वादकारियों और अधिवक्ताओं के लिए एक साल पहले शौचालय का निर्माण कराया गया है। लेकिन, आज इसका उपयोग मात्र शो पीस बनकर रह गया है। तहसील परिसर में बने सार्वजनिक शौचालय पर दबंग ताला लगा कर अपना कब्जा जमाए बैठे हैं। दबंग शौचालय को कब्जा कर उसमें कुर्सी आदि सामान रखकर ताला बंद कर लिया है।

गोरखपुर : केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री से मिले सांसद रवि किशन, नहीं बंद होगी गोरखपुर आकाशवाणी की मशीनें

प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान के तहत खुले में शौच मुक्त मिशन के चलते प्रशासन एक तरफ नए शौचालयों का निर्माण कर शिलान्यास करने में जुटा है। लेकिन, वही दूसरी तरफ लाखों रुपए की लागत से तहसील परिसर में निर्मित शौचालय धूल फांक रहे है। प्रशासन की लापरवाही के चलते शौचालय में दबंग ने ताला बंद कर लिया है। चायल तहसील परिसर के मुख्य गेट पर एक साल पहले सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया गया था। सांसद विनोद सोनकर ने सार्वजनिक शौचालय का उद्घाटन किया था। उद्घाटन होने के बाद कुछ दिनों तक तो शौचालय लोगों के उपयोग में आता रहा। इधर कुछ दिनों से स्थानीय एक दबंग ने उसमें ताला बंद कर अपना कब्जा जमा लिया है। दबंग ने उसमें अपनी जरुरत का सामान कुर्सी, सीमेंट, बल्ली, पटरी, फावड़ा आदि रखकर ताला बंद कर लिया है। आलम यह है कि ये शौचालय तहसील को मुंह चिढ़ाये खड़े रहते हैं और उसके बगल लोग पेशाब कर चलते बनते हैं। ज्योति मौर्य, एसडीएम चायल का कहना है कि सार्वजनिक शौचालय में ताला बंद की जानकारी नहीं है। अगर किसी ने शौचालय में ताला बंद किया है तो खुलवाकर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

report- Saif Rizvi

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button