कौशांबी: करारी पुलिस को पुरुषों से नहीं बल्कि महिलाओं से है शांति भंग का खतरा

कौशांबी में करारी थाना के क्षेत्र के बट बंधुरी गांव निवासी रामकरन सरोज ने स्थानीय पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

कौशांबी (Kaushambi) में करारी थाना के क्षेत्र के बट बंधुरी गांव निवासी रामकरन सरोज ने स्थानीय कौशाम्बी (Kaushambi) पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। रामकरन का कहना था कि लगभग 50 वर्षों से गांव में आबादी की जमीन पर टीन सेड डालकर मवेशियों को बांधते थे उसी जमीन पर गांव के ही दबंगों द्वारा जबरन कब्जा किया रहा हैं।

पीड़िता ने थाने में दर्ज करायी शिकायत

पीड़ित का कहना था कि जब मामले की शिकायत करारी थाना पुलिस से की तो उल्टा पुलिस ने विपक्षियों के साथ मिलकर भद्दी भद्दी गालियां देते हुए मवेशियों के लिए बने टीन सेड को गिरा दिया जिससे  टीन सेड के नीचे दबने से 2 गोवंशों की मौत हो गई पास में ही घटना का वीडियो बना रही पीड़ित की पुत्री प्रीती को पुलिस ने थाने ले जाकर शांति भंग के आरोप में उसका चालान कर दिया।

जिससे प्रतीत होता है कि करारी थाना पुलिस को अब गुंडों एवं माफियाओं से नहीं बल्कि दलित महिलाओं एवं युवतियों से शांति भंग होने का खतरा है।

इसे भी पढ़ें – डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आजमगढ़ से करेंगे कई परियोजनाओं की शुरुआत 

पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में रामकर सरोज ने कहा करारी थाना पुलिस द्वारा मुझे धमकी दी जा रही है कि यदि उच्च अधिकारियों से शिकायत की तो 2 महीने के अंदर तुम्हारा एनकाउंटर कर दिया जाएगा जिससे पीड़ित काफी डरा सहमा है, फिलहाल एसपी कौशांबी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए सीओ  को जांच कर दोषियों पर कार्यवाही करने के आदेश दिये है।

Related Articles

Back to top button