कौशांबी- प्रेमी युगल ने खाया ज़हरीला पदार्थ, हालत नाजुक

कौशांबी जिले में प्रेमी के शादी करने से इनकार करने पर प्रेमिका ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत खराब होने पर परिजनो ने लड़की को इलाज के लिये जिला अस्पताल लेकर आये।

कौशांबी जिले में प्रेमी के शादी करने से इनकार करने पर प्रेमिका ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत खराब होने पर परिजनो ने लड़की को इलाज के लिये जिला अस्पताल लेकर आये। वहीं जब प्रेमी को जानकारी हुई तो उसने भी जहर निगल कर जान देने की कोशिश की। हालत नाज़ुक होने पर दोनो को प्रयागराज के एसआरएन रेफर कर दिया गया हैं। जहा पर प्रेमी युगल का इलाज चल रहा है।

आपको बता दें कि कोखराज थाना क्षेत्र के खोराव गाँव के रहने वाले शहबाज का गाज़ी का पुरवा गाँव की रहने वाली शाहीन से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। शाहीन की शादी 7 साल पहले जवाई गाँव के दिलशाद से हो गयी थी। लेकिन शहबाज़ के प्यार में पागल शाहीन कुछ ही दिनों में पति से झगड़ा कर वापस मायके आ गयी। इस बीच शाहीन को एक बेटा भी हुआ। काम के सिलसिले से शाहबाज मालेगाँव में रहने लगा। इस दौरान इन दोनों की बात फोन पर होती रही।

ये भी पढ़ें- भदोही:आधीआबादी को दी गई 200 से अधिक सामुदायिक शौचालयों के संचालन की जिम्मेदारी

अस्पातल में भर्ती शहबाज ने बताया कि उसको फोन पर ज़हर खाने की धमकी देकर शाहीन ने बुलाया और कोर्ट मैरिज़ करने का दबाव बनाने लगी। इनकार करने पर नाराज शाहीन ने किसी चीज में जहरीला पदार्थ मिलाकर खुद भी पिया और प्रेमी शहबाज़ को भी पिला दिया।

हालांकि जिंदगी-मौत से जूझ रही प्रेमिका शाहीन ने आरोप लगाया कि प्रेमी मालेगाँव में थे तो हर बात मानने को कहते थे। 3 तारीख को आये और शादी करने से इनकार कर दिया।

वहीं तबियत बिगड़ने पर परिजन सभी लोगों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। हालत नाजुक होने पर डॉक्टर ने हायर सेंटर प्रयागराज रेफर कर दिया। वहीं बेटे सैफ को प्रथामिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी।

Related Articles

Back to top button