कौशाम्बी : बच्चे घुटने बराबर भरे हुए बारिश के पानी में घुस कर स्कूल जाने को हैं मजबूर, नहीं कर रहे अधिकारी इस समस्या का समाधान
वाटर लॉकिंग के चलते स्कूल परिसर और रास्ते में पानी भरा हुआ है। जिससे संक्रमित बीमारी फैलने की आशंका है और साथ ही बच्चों की जान को भी खतरा बना हुआ है।
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जी के गृह जनपद कौशाम्बी के प्राथमिक विद्यालय गौरा का मामला है। जो मुख्यालय से महज चंद किलो मीटर दूर स्थित परिषदीय विद्यालय के बच्चे आज भी करीब तीन फुट गहरे भरे हुए बारिश के पानी में घुस कर जान जोखिम में डाल कर विद्यालय जाने-आने को मजबूर हैं।
वाटर लॉकिंग के चलते स्कूल परिसर और रास्ते में पानी भरा हुआ है। जिससे संक्रमित बीमारी फैलने की आशंका है और साथ ही बच्चों की जान को भी खतरा बना हुआ है।स्कूल जाने के रास्ते में दोनों तरफ तालाब होने के चलते बारिश के समय में दोनों तालाब एक हो जाते हैं जिसके कारण स्कूल जाने-आने का रास्ता गायब हो जाता है बच्चों की इस समस्या को हर अधिकारी जानते हैं फिर भी इस समस्या का समाधान नहीं कर रहे हैं।
प्राथमिक विद्यालय गौरा के प्रधानाध्यापक शैलेश तिवारी के मुताबिक बारिश के समय में स्कूल की हालत बद से बदतर हो जाती है आलम यह हो जाता है कि स्कूल जलमग्न हो जाता है मजबूरी में यहां के बच्चों को दूसरे प्राथमिक विद्यालय में शिफ्ट करना पड़ता है।बच्चों की इस समस्या से हर अधिकारी को अवगत कराया गया है लेकिन कोई भी अधिकारी इस समस्या का समाधान नहीं कर रहे हैं।
रिपोर्ट- मानसिंह विश्वकर्मा
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :