महोबा : कृषि बिल के समर्थन में कल्प वृक्ष के नीचे दिया गया धरना
उत्तर प्रदेश के जनपद महोबा में बुंदेली समाज के सदस्यों द्वारा कल्प वृक्ष के नीचे बैठकर कृषि सुधार बिल के समर्थन में धरना दिया गया है।
उत्तर प्रदेश के जनपद महोबा में बुंदेली समाज के सदस्यों द्वारा कल्प वृक्ष के नीचे बैठकर कृषि सुधार बिल के समर्थन में धरना दिया गया है। इस मौके पर बुंदेली समाज के संयोजक तारा पाटकर ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कृषि सुधार बिल को सरकार द्वारा लिया गया जायज कदम बताया है।
ये भी पढ़ें : खट्टर सरकार के लिए मुसीबत बनेंगे ये MLA, किसानों ने समर्थन वापस लेने के लिए कही ये बड़ी बात…
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मोत्सव पर आज बुंदेली समाज ने सिचौरा गांव जाकर दो हजार वर्ष पुराने देश के इकलौते जुड़वां कल्प वृक्ष के नीचे कृषि सुधार बिल के समर्थन में धरना दिया एवं कहा कि विपक्ष किसानों को आगे कर मोदी सरकार को ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहा है। बुंदेली समाज के संयोजक तारा पाटकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नियत और ईमानदारी पर शक करने वाले पहले अपनी गिरेबान में झांक कर देखें। सरकार जो कृषि सुधार बिल लेकर आई है, पहले उसे देखें तो, झूठी आशंकाएं फैलाकर किसानों को बरगलाने की कोशिश न करें। राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान के पूर्व प्रधान वैज्ञानिक डा. राम सेवक चौरसिया ने कहा कि कृषि सुधार कानून वाकई क्रांतिकारी है एवं बदहाल किसानों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने वाला है। सिचौरा के किसान रघुवर दयाल देवलिया, राज नारायण, सचिन खरे व संतोष सिंह सूर्यवंशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देशभक्ति इंसान हैं और वे जो कर रहे हैं, अच्छा कर रहे हैं। उनके प्रयासों के परिणाम कुछ साल बाद समझ में आएंगे। कृषि बिल किसानों के हित में है। इस मौके पर बुंदेली समाज के महामंत्री डा. अजय बरसैया, प्रेम साहू, अभिषेक, अनिरुद्ध मिश्रा, सुधीर द्विवेदी, पवित्र पाटकार, यदुनाथ सिंह भदौरिया, कृष्ण कुमार, कृष्ण पाल, संदीप परिहार, अंकित सिंह, संजय, धीरेन्द्र सिंह समेत तमाम लोगों ने अटल जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
REPORT – RITURAJ RAJAWAT
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :