कौशांबी : अतीक के गुर्गे ने बेच दिया शत्रु संपत्ति, शिकायत दर्ज

जहां प्रयागराज में प्रदेश सरकार की कड़ी नजर बाहुबली माफ़िया अतीक अहमद के गुर्गों पर पड़ी है और वहां धड़ाधड़ इनकी संपत्ति को ढहाया जा रहा है।

जहां प्रयागराज में प्रदेश सरकार की कड़ी नजर बाहुबली माफ़िया अतीक अहमद के गुर्गों पर पड़ी है और वहां धड़ाधड़ इनकी संपत्ति को ढहाया जा रहा है। वही दूसरी ओर कौशांबी जिले में स्थानीय तहसील प्रशासन के अधिकारियों के वरद हस्त के चलते माफिया के गुर्गे ने मंझनपुर कस्बे में मौजूद शत्रु संपत्ति जिनकी कीमत लाखों करोड़ में है को बेच लिया है। इसकी शिकायत भी स्थानीय लोगों ने लिखित रूप से जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों से किया। लेकिन गुर्गे की हनक के चलते अभी तक इस पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई। 

ये भी पढ़ें – सुल्तानपुर: घर पर ट्यूशन पढ़ाने के बहाने छात्र को बुलाकर ‘घिनौना काम’ का प्रयास

मामले की शिकायत जिलाधिकारी एवं प्रवर्तन निदेशालय भारत सरकार को करते हुए भड़ेसर गांव के मजरा बरइन का पुरवा निवासी बलराम शुक्ला ने बताया कि मंझनपुर में शत्रु संपत्ति जिनकी कीमत करोड़ों में है। उसे शहजादपुर के एक भूमाफिया व कस्बे के एक भू माफिया ने बेच लिया है। उन्होंने बताया कि कस्बा स्थित आराजी संख्या 93, 92, 101 व 110 की आराजी को बेच लिया है। शिकायत करते हुए बलराम शुक्ला ने यह भी बताया है कि उक्त भूखंड हड़पने में आरोपी के साथ प्रयागराज के बाहुबली माफिया अतीक अहमद व मोहम्मद अशरफ के साथ घनिष्ठ संबंध है। जिसके चलते माफिया ने इन जमीनों को बेच लिया है। मामले में शिकायतकर्ता ने पूरे मामले की जांच कराते हुए शत्रु संपत्ति को कब्जा मुक्त कराए जाने की मांग अधिकारियों से की है।

Related Articles

Back to top button