कौशांबी : सड़क हादसे में 8 बारातियों की मौत, एक मासूम का चल रहा इलाज
कौशांबी जनपद में मोरंग से लदी ओवर लोड ट्रक एक खड़ी स्कार्पियो पर पलट गई। स्कार्पियो में बैठे आठ बाराती ट्रक के नीचे दब गए।
कौशांबी जनपद में मोरंग से लदी ओवर लोड ट्रक एक खड़ी स्कार्पियो पर पलट गई। स्कार्पियो में बैठे आठ बाराती ट्रक के नीचे दब गए। इस सड़क हादसे में 7 बारातियों और एक ड्राइवर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि सूचना पर पहुची पुलिस और ग्रमीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद एक मासूम बच्चे को बाहर निकाल कर 108 एम्बुलेंस की मदद से इलाज़ के लिये जिला अस्पताल भेजा। सड़क हादसे की जानकारी मिलने पर डीएम, एसपी भी मौके पर पहुंचे।
ये भी पढ़ें – बॉलीवुड की वो मशहूर हस्तियां जिन्होंने ‘दादी’ बनने की उम्र में रचाई शादी
घटना कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र के देवीगंज बाजार की है। देवीगंज बाजार स्थित गेस्टहाउस में शहजादपुर निवासी मालिक के बेटे पंकज की बारात आयी थी। बताया जा रहा हैं कि बाराती खाना खा कर वापस लौटने रहे थे। तीन गाड़ियों में बारातियों को बैठा कर घर वापस भेजा गया था लेकिन स्कार्पियो का ड्राइवर रास्ता भटक गया। रास्ता पूछने के लिए दो महिलाएं स्कार्पियो से नीचे उतरी थी, तभी मोरंग लदे तेज़ रफ़्तार ट्रक का टायर फट गया। और ट्रक अनियंत्रित होकर स्कार्पियो पर पलट गई। सूचना पर पहुची कड़ाधाम पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को हटाया। जिसके बाद सभी को बाहर निकाला गया। मारने वालो में परिवार की छः महिलाए, एक 12 वर्षीय किशोर और ड्राइवर शामिल हैं। पुलिस को रेस्क्यू करने में तकरीबन तीन घंटे का समय लगा। पुलिस ने सभी शवो को क़ब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया हैं। इस हादसे के बाद शादी वाले घर मे मातम पसर गया।
Report- saif Rizvi
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :