कौशांबी : आहिल्याबाई होल्कर का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, मुख्यालय में प्रदर्शन कर पाल समाज के लोगों ने भरी हुंकार

फिल्म निर्देशिका एकता कपूर के खिलाफ निकाली भड़ास

कौशांबी :- फिल्म निर्देशिका एकता कपूर के खिलाफ कौशाम्बी में भी पाल समाज के लोगों ने मोर्चा खोल दिया है। वेब सीरीज से आहित्याबाई होल्कर से जुड़े सभी दृश्यों को हटाने के साथ ही एकता कपूर पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। मंगलवार को मुख्यालय पहुंच चैराहे से कलेक्ट्रेट तक समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया। बाद में राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन सदर एसडीएम राजेश चंद्रा को सौंपा।

ज्ञापन के हवाले से पाल समाज के लोगों ने बताया कि एकता कपूर ने वर्जिन भाष्कर 2 वेब सीरीज तैयार की है। जिसमें उसने लोकमाता आहिल्याबाई होल्कर के नाम से बने महिला छात्रावास को दिखाया गया है। इसमें बहुत ही अश्लीलता है और गंदे दृश्य को फिल्माया गया है। इससे पाल समाज के लोगों को गहरी ठेंस पहुंची है। जिसे समाज के लोग कत्तई बर्दाश्त नहीं करेंगे।

इस दौरान शत्रुजीत पाल, बलराम पाल, श्याम पाल, डा. सुनील पाल, भानू प्रताप पाल, राजकमल पाल, रामसिंह, श्याम सिंह, राकेश पाल, विजय पाल, अभय सिंह, डा. राजकुमार, अमरनाथ, सुभाष आदि शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button