कौशांबी : संचारी रोग नियंत्रण अभियान की नगर पालिका भरवारी में हुई शुरुआत
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद के सभागार में बैठक कर संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ किया गया। नगर पालिका की तरफ से 1 मार्च से 31 मार्च तक विशेष अभियान चलाया जाएगा।
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद के सभागार में बैठक कर संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ किया गया। नगर पालिका की तरफ से 1 मार्च से 31 मार्च तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। ईओ गिरीश चंद्र ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण की रोकथाम की जागरूकता ही बचाव है। गर्मी का मौसम आ रहा है। ऐसे में कीट पतंगे घर में घुसने लगते हैं। जिनके काटने से रोग बढ़ने की संभावना बनी रहती है। इनसे बचाव के लिए दरवाजों एवं खिड़कियों में जाली लगवाए। रात को सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करना चाहिए। हमेशा शुद्ध पानी पीना चाहिए। खुले में शौच जाने से बचना चाहिए। घर के आसपास पानी न जमा होने दें। भोजन बनाने और खाने से पहले साबुन से हाथ धोना चाहिए।
ये भी पढ़ें- अजब-गजब: पति की गैर मौजूदगी में कहीं कोई और आदमी तो नहीं आता घर, इसलिए पाली हैं ‘मकड़ियां’
उन्होंने यह भी बताया कि बुखार आने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराना चाहिए। बगैर चिकित्सक की सलाह से कोई दवा नहीं खाना चाहिए। कोरोना वायरस से बचाव के लिए खांसने और छीकने के दौरान रुमाल या फिर टिश्यू पेपर से मुंह ढककर रखना चाहिए। हाथों को बार-बार साबुन से धोते रहना चाहिए। इसके अलावा दो गज की दूरी बनाकर रखना चाहिए। बैठक में बिसारा नगर पालिका के जोनल अधिकारी राकेश कुमार सरोज सहित तमाम कर्मचारी एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
Report- Saif Rizvi
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :