कासगंज : राम बारात की झांकियां देख मंत्रमुग्ध हो गए नगरवासी

रामलीला महोत्सव में शुक्रवार की देर रात भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की बारात निकाली गई, जिसमें कलाकारों द्वारा आकर्षक झांकियों का मंचन देख नगरवासी भाव विभोर हो उठे।

कासगंज जिले के पटियाली में चल रहे श्री आदर्श रामलीला महोत्सव में शुक्रवार की देर रात भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की बारात निकाली गई, जिसमें कलाकारों द्वारा आकर्षक झांकियों का मंचन देख नगरवासी भाव विभोर हो उठे।

राम बारात में चल रही झांकियां बेहद मंत्रमुग्ध करने वाली थीं।

श्रीराम बारात का उद्घाटन सेंट के एम इंटर कालेज के प्रबंधक श्याम किशोर गौर ने किया एवं रथ पर विराजमान भगवान राम एवं उनके भाइयों के स्वरूप कलाकारों का तिलक कर माल्यार्पण किया। राम बारात के दौरान नगर में पीएसी बल समेत कई थानों का पुलिस फोर्स तैनात रहा।

इस मौके पर कमेटी अध्यक्ष चंदन पांडेय , अरुण गुप्ता , अजय राठौर , बबलू गुप्ता , शोभित सिंह चौहान एवं जितेंद्र कुमार समेत अनेक रामभक्त मौजूद रहे।

 

रिपोर्टर- जुम्मन कुरैशी

Related Articles

Back to top button