कासगंज : घर घर गुंजी गणपति बप्पा मोरिया की गूंज
गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए उन्हे अत्यंत प्रिय मोदक, धुवा, लड्डू, पान, फूल, मेवा, चढ़ाकर पूजा-अर्चना की
कासगंज जनपद के अमांपुर कस्बे में गणेश चतुर्थी महोत्सव पर भगवान श्रीगणेश की प्रतिमाओं की स्थापना धूमधाम से की गई। भक्तों ने आरती उतारी और प्रथम पूज्य देव श्रीगणेश से कोरोना महामारी से विश्व को मुक्ति दिलाने की प्रार्थनाएं की। गणेश जी को रिझाने के लिए प्रातःकाल से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए उन्हे अत्यंत प्रिय मोदक, धुवा, लड्डू, पान, फूल, मेवा, चढ़ाकर पूजा-अर्चना की।
सुबह से ही गणपति बप्पा मोरिया, की गूंज सुनाई दी। नगर में जगह-जगह मांगलिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। वही कस्बा के गांधीनगर स्थित मथुराधीश मंदिर परिसर में सुबह 8 बजे से याज्ञाचार्य पंडित गुड्डू पाराशर ने विधि-विधान पूर्वक वैदिक मंत्रोच्चारण से पूजा अर्चना सम्पन्न कराई। श्रद्धालुओं ने सुख शांति और विश्व के कल्याण की कामना की। गणेश जी की आरती कर भोग लगाया गया। कस्बे के सराफा बाजार, शास्त्री नगर, इन्द्रानगर नगर, सुभाष नगर, जवाहर नगर, अम्बेडकर नगर, नरायन नगरी, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष मीना चौहान के आवास पर भी बैड बाजों व गणपति बप्पा मोरिया के गगनभेदी जयकारों के साथ भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा स्थापित की गई।
रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :