कासगंज : अखिलेश यादव की रिहाई को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने किया रोड जाम
सुप्रीमो अखिलेश यादव को हिरासत में लिए जाने का कड़ा विरोध जताते हुए मथुरा बरेली राजमार्ग पर जाम लगा दिया है।
कासगंज जनपद में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कल हुए किसानों पर बर्बर अत्याचार और लखीमपुर खीरी जा रहे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को हिरासत में लिए जाने का कड़ा विरोध जताते हुए मथुरा बरेली राजमार्ग पर जाम लगा दिया है।
कासगंज शहर के बीचोंबीच बिलराम गेट चौराहे पर यूपी सरकार का विरोध करते हुए अखिलेश यादव की रिहाई की मांग को लेकर भारी संख्या में सपाई सड़क पर बैठ गए हैं।
जाम खुलवाने को लेकर पुलिस प्रशासन सपाइयों को मानने में जुटा है, सीओ सदर दीप कुमार पंत और एसडीएम सदर शिवकुमार मौके पर मौजूद हैं।
जब सपा कार्यकर्ताओं से प्रशासन की बात नहीं बनी तो पुलिस ने पूर्व मंत्री मानपाल सिंह, पूर्व विधायक नजीबा खान जीनत, पैक्स पेड की डायरेक्टर नाशी खान एवं जिला उपाध्यक्ष बिजेंद्र सिंह गौर समेत सभी सपाइयों को हाउस अरेस्ट कर बाहर पुलिस का कड़ा पहरा बिठा दिया गया है ।
रिपोर्टर – जुम्मन कुरैशी
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :