कासगंज : कौमी एकता की मिसाल बनी रामलीला मंच, जाहिदा सुल्तान ने उतारी आरती
श्रीआदर्श रामलीला महोत्सव के मंच पर आयोजित राम वनवास एवं केवट संवाद के अवसर पर सहावर नगर पंचायत की चेयरपर्सन ज़ाहिदा सुल्तान ने प्रभु श्रीराम की आरती उतार कर लीला का शुभारंभ किया।
कासगंज जनपद के पटियाली कस्बा में किला रोड स्थित श्रीआदर्श रामलीला महोत्सव के मंच पर आयोजित राम वनवास एवं केवट संवाद के अवसर पर सहावर नगर पंचायत की चेयरपर्सन ज़ाहिदा सुल्तान ने प्रभु श्रीराम की आरती उतार कर लीला का शुभारंभ किया।
जिसके बाद कमेटी ने मुख्य अतिथि का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इसी दौरान चेयरपर्सन जाहिदा सुल्ताना ने रामलीला मंच से कमेटी का आभार व्यक्त किया।
फिर लीला के मंचन में वन जाते समय सरयू नदी पार करने के लिए मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम ने आग्रह किया। केवट ने कहा मेरा सौभाग्य कि जो प्रभु भवसागर से पार लगाते हैं आज मैं उन्हें सरयू पार कराऊंगा।
केवट ने चरण धन की शर्त रखी जिसे श्रीराम ने सहजता से स्वीकारा।राम, लक्ष्मण सीता माँ के चरणों को धोने के बाद उस जल का आचवँ कर केवट ने पार उतारा।
जाहिदा ने काफी समय तक रुककर राम लीला मंचन को देखा , और एकता की एक झलक पेश की।
रिपोर्टर -जुम्मन कुरैशी
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :