कासगंज पुलिस ने किया शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा

पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जनपद के सभी थानों में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाये जा रहे है।

कासगंज। पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जनपद के सभी थानों में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाये जा रहे है।  इसी अभियान के क्रम में कोतवाली सिकन्दरपुर वैश्य पुलिस व एसओजी टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर क्षेत्र की गंगा की कटरी ग्राम नरदौली स्थित गिरीश के खेत में अवैध रूप से संचालित की जा रही शस्त्र व कारतूस फैक्ट्री का भण्डाफोड़ किया है।

इसे भी पढ़ें – कौशाम्बी: शिक्षक संघ के बैनर तले किया गया सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण

इन्हें किया गिरफ्तार

इस दौरान पुलिस ने मौके से गांव के ही जयवीर व गांव भरगैन के रहने वाला बृजेश शर्मा को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने मोके से 7 तमन्चा देशी 315 बोर, 1 तमन्चा 12 बोर व 2 पोनिया 315 बोर, 5 कारतूस जिन्दा एवं भारी मात्रा अधबने तमंचों सहित शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये गये है। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को संबंधित धाराओं में जेल भेजने की कार्यवाही की है।

Related Articles

Back to top button