कासगंज : पुलिस को मिली बड़ी सफलता दो गांजा तस्करों को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार
पुलिस को एक वाहन टाटा कैन्टर आती दिखाई दी, तो पुलिस ने केंटर को रुकने का इशारा किया |
कासगंज जनपद के ढोलना कोतवाली पुलिस को आज चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है, पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुठभेड़ कर एक कैंटर से लगभग 66 लाख 42 हजार रूपये का 6 कुंतल 64 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया है, साथ ही पुलिस ने 2 आरोपियों को भी हिरासत में लिया है, वहीं पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को संबंधित धाराओं में जेल भेजने की कार्यवाही की है।
आपको बतादें एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने प्रेसवार्ता कर बताया कि ढोलना थाना प्रभारी मय पुलिस बल के कासगंज अलीगढ़ बॉर्डर स्थित बालाजी भट्टा के पास वैरियर लगाकर चैकिंग की जा रही थी तभी पुलिस को एक वाहन टाटा कैन्टर आती दिखाई दी, तो पुलिस ने केंटर को रुकने का इशारा किया |
केंटर के रुकते ही उसमें बैठे व्यक्तियों ने अंधेरे का फायदा उठाकर खेतों की तरफ भागना शुरू कर दिया, जब पुलिस ने उन्हे रोकने की कोशिश की तो उक्त बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसमें पुलिस वाले बाल-बाल बचे, पुलिस ने अपने बचाव करते हुए घेराबंदी कर उक्त दो आरोपियों को धर दबोचा,शेष व्यक्ति अंधेरे तथा खेतों में खड़ी फसल का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गये|
उन्होंने बताया कि जब कैन्टर की तलाशी ली गयी तो उसमें लदी प्लास्टिक की पानी की टंकियों के अन्दर अवैध गांजा पैकिट भरे हुए थे, उन्होंने बताया केंटर में कुल 6 कुन्तल 64 किलो 200 ग्राम निकला, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 66 लाख 42 हजार रुपये है, उन्होंने बताया कि आरोपियों की जामा तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 2 अवैध तमंचा 315 बोर, 1 तमंचा 32 बोर, 2 जिन्दा व 2 खोखा कारतूस भी बरामद किए है |
वही उन्होंने बताया कि पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम हेमन्त निवासी अरुआ बांगर थाना माठ जनपद मथुरा व सुभाष निवासी मटुआका थाना नौहझील जनपद मथुरा बताया, साथ ही वताया की वह लोग अपने साथी पीकू निवासी नगला जार थाना इगलास जनपद अलीगढ़ एवं दीपक निवासी नगला जार थाना इगलास जनपद अलीगढ़ तथा सत्यवीर निवासी आगरा एवं रामकुमार निवासी बांकनेर थाना खैर जनपद अलीगढ़ के साथ मिलकर करीब डेढ़-दो साल से अवैध गांजे का कारोबार कर रहे है |
आज हम लोग झाँसी, ग्वालियर (मध्यप्रदेश) से इटावा, मैनपुरी,एटा व कासगंज के रास्ते अलीगढ़ जा रहे थे, वही एसपी ने बताया पकड़े गए दोनों आरोपियों को NDPS सहित संबंधित धाराओं में जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है, साथ ही टीम गठित कर फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। वहीं उन्होंने बताया गांजा बरामद करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये नगद इनाम की भी घोषणा की है।
रिपोर्टर- जुम्मन कुरैशी
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :