कासगंज पुलिस ने किया बड़े अंतरराज्यीय गांजा तस्कर रैकेट का खुलासा, 1600 किलो गांजा बरामद
पुलिस के मुताबिक ये गांजा तस्कर सड़क मार्ग से होते हुए आयसर केंटर में पानी की टंकियों में भरकर गांजा सप्लाई करते थे।
प्रदेश की कासगंज पुलिस ने अंतरराज्यीय स्तर पे चल रहे एक गांजा तस्कर रैकेट का भांडा फोड़ किया है। कासगंज पुलिस को इस करवाई में 1600 किलो गांजा बरामद किया है। इसके साथ ही में पुलिस ने तीन गांजा तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक ये गांजा तस्कर सड़क मार्ग से होते हुए आयसर केंटर में पानी की टंकियों में भरकर गांजा सप्लाई करते थे। मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, नैनीताल और आसपास के क्षेत्रों में ये गांजे की डिलीवरी करते थे।
मुखबिर ने दी थी पुलिस को सूचना
एक मुखबिर की सूचना पे कासगंज पुलिस ने इस अंतरराज्यीय गांजा तस्कर रैकेट का खुलासा किया है। सूचना पर गांजा तस्करी में लिप्त तीन आरोपियों को 1600 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है, जिसकी बाजार में कीमत पौने दो करोड़ रुपये बताई जा रही है।
गांजे की डिलीवरी देने में करते थे कोड वर्ड का इस्तेमाल
कासगंज के एसपी रोहन पी बोत्रे ने इस बड़े गांजा तस्कर रैकेट को लेकर बताया कि ये लोग तस्करी के दौरान कोड वर्ड का इस्तेमाल करते थे, जिससे इनके रैकेट को कोई ट्रेस न कर सके। पुलिस ने इन तीनों तस्करों पर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाही शुरू कर दी है। एसपी कासगंज ने बताया कि, इस गांजा तस्करी के रैकेट में शामिल अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है, वो चाहे किसी भी प्रदेश में रह रहे हों उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
विशाखापट्नम से गांजा लाने के बाद ये लोग सड़क से गांजा लेकर उत्तराखंड के नैनीताल ले जाते थे, और फिर वहां पे ये गांजा की सप्लाई देने का काम करते थे। नैनीताल और उत्तराखंड में पर्यटन हब होने की वजह से वहां गांजा की मांग काफ़ी ज्यादा रहती है, जिससे इनको वहां इसकी अच्छी खासी कीमत मिल जाती थी।
खुलासा करने वाली टीम को इनाम की घोषणा
इतने बड़े अंतरराज्यीय स्तर पे चल रहे एक गांजा तस्कर रैकेट का भांडा फोड़ करने वाली टीम को गृह विभाग उत्तर प्रदेश ने एक लाख रुपये, डीआईजी आगरा ने 40 हजार रुपये और एडीजी आगरा पुलिस ने 25 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :