बड़ी खबर- ताबड़तोड़ फायरिंग से दहल गई यूपी, कईयों को गोलियों से भूना गया, भारी पुलिस फोर्स तैनात

Kasganj murder 3 people same family 1 seriously injured:- बड़ी खबर- ताबड़तोड़ फायरिंग से दहल गई यूपी, कईयों को गोलियों से भूना गया, भारी पुलिस फोर्स तैनात

Kasganj murders 3 people same family 1 seriously injured:-

कासगंज. उत्तर प्रदेश की तीर्थनगरी सोरों के समीपवर्ती गांव होडलपुर में रविवार देर रात पुरानी रंजिश के चलते बिजलीघर के पास आरोपियों ने प्रधान के परिवार के लोगों को घेर कर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।

इससे तीन लोगों क मौत हो गई। दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है।

घटना के बाद से लोगों में जबरदस्त आक्रोश है। पुलिस के पहुंचने पर ग्रामीणों ने पहले शव भी नहीं उठने दिए।

अफसरों के समझाने बुझाने के बाद काफी देर में शव को पोस्मटमार्टम के लिए भेजा जा सका।

तबतोड़ गोलियां मारकर 3 लोगों को उतारा मौत के घाट

  • कासगंज- एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्याओं से दहला कासगंज,
  • रंजिश में 3 लोगों को उतारा मौत के घाट, 1 गंभीर घायल,
  • तबतोड़ गोलियां मारकर 3 लोगों को उतारा मौत के घाट,
  • आपसी रंजिश में दिया गया वारदात का अंजाम,

तनाव के हालात को देखते हुए मौके पर पीएसी और कई थानों का पुलिस फोर्स बुला लिया गया। बाद में जिलाधिकारी सीपी सिंह भी मौके पर पहुंच गए। देर रात पुलिस ने गांव के सात लोगों को हिरासत में लिया है।

  • होडलपुर गांव की ग्रामप्रधान सत्यवती के ससुर राजपाल उर्फ बाबा पूर्व प्रधान हैं।
  • गांव के बाहर बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान है।
  • रविवार रात को उनका बेटा भूपेंद्र उर्फ रुद्र (25) भाई प्रेम सिंह (55) और उनका बेटा राधाचरन (27) दूसरा भाई प्रमोद और परिवार के ही गुड्डू दुकान से वापस आ रहे थे।

वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे हुए मौके से फरार

  • वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे हुए मौके से फरार,
  • घटना की सूचना पर मौके पर पहुँचे आलाधिकारी,
  • कई थानों का फोर्स किया गया घटना स्थल पर तैनात,
  • सोरों कोतवाली क्षेत्र के होड़लपुर की घटना।

घायलों को अलीगढ़ किया गया रेफर

  • करीब 20 लोगों ने उन्हें बिजलीघर के पास घेर कर फायरिंग शुरू कर दी।
  • इससे पांच लोगों को गोली लग गई।
  • इसमें भूपेंद्र, प्रेम सिंह राधाचरन की मौके पर ही मौत हो गई और प्रमोद व गुड्डू घायल हो गए।
  • दोनों को उपचार के लिए अलीगढ़ भेज दिया गया। 

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
https://theupkhabar.com/

ईमेल : [email protected]
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/theupkhabarweb
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theupkhabar1
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button