कासगंज – डीएम व एसपी ने सभी नामांकन केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण
निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिये पूरे दिन व्यवस्थाओं पर पैनी नजर रखी। सभी नामांकन केन्द्रों पर पुलिस फोर्स लगाकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्थायें की गई थीं।
जनपद कासगंज के जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह व पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर ने जनपद कासगंज में प्रमुख क्षेत्र पंचायत के पदों के लिये नाम निर्देशन पत्र जमा होने के दौरान विकास खण्ड सोरों, सहावर, गंजडुण्डवारा, पटियाली सहित सभी सातों विकास खण्डों के नामांकन केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा।
साथ ही बता दें कि निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिये पूरे दिन व्यवस्थाओं पर पैनी नजर रखी। सभी नामांकन केन्द्रों पर पुलिस फोर्स लगाकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्थायें की गई थीं।
आपको बता दें कि प्रमुख क्षेत्र पंचायत के पदों के लिये आज जनपद के सातों विकास खण्ड विकास खण्ड कासगंज में 01, सोरों में 03, सहावर में 02, अमांपुर में 01, पटियाली में 01, सिढ़पुरा में 01 तथा गंजडुण्डवारा में 03 प्रत्याशियों द्वारा अपने अपने नाम निर्देशन पत्र जमा किये गये।
रिपोर्ट – जुम्मन कुरैशी
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :