कासगंज: अवैध खनन का काला खेल है जारी, प्रशासन है बेखबर

उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज के सहावर तहसील में सफेदपोश धारियों की शह पर जमकर अवैध बालू खनन का खेल जोरों पर चल रहा है। दिन रात भरे जा ट्रैक्टर ट्रोलियो से अधिकारी जान बूझकर अनजान बने हुए हैं।हालांकि मामला मीडिया के संज्ञान में आने के अपर जिलाधिकारी के कार्रवाई के निर्देश दिये हैं।

उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज के सहावर तहसील में सफेदपोश धारियों की शह पर जमकर अवैध बालू खनन का खेल जोरों पर चल रहा है। दिन रात भरे जा ट्रैक्टर ट्रोलियो से अधिकारी जान बूझकर अनजान बने हुए हैं।हालांकि मामला मीडिया के संज्ञान में आने के अपर जिलाधिकारी के कार्रवाई के निर्देश दिये हैं।

आपको बतादें कि खुलेआम प्रशासन की आंख में धूल झौंक कर अवैध खनन का खेल सहावर तहसील क्षेत्र के गांव मीरापुर की है।यह तस्वीरें दिन की यहाँ दिन रात ट्रैक्टर ट्रोली अवैध बालू से भरे जाते हैं, जोकि कासगंज, एटा, अमांपुर के अलावा आस पास के क्षेत्रों में चार से पांच हजार रूपये तक के दामों में आसानी से बैच रहे हैं।जिससे प्रशासन को भी राजस्व की हानि हो रही है।साफ तौर पर कहाँ जा सकता है कि इन बालू खनन माफियाओं को सफेदपोश के साथ साथ पुलिस का भी बर्दोहस्त प्राप्त है।मीरापुर गांव में बालू खनन का कोई नया मामला नहीं है।

 यह भी पढ़े-  फिरोजाबाद: लापता महिला का अबतक नही मिला कोई सुराग, पति का रो रोकर बुरा हाल

वर्षो से अवैध खनन का खेल जोरों से फल फूल रहा है।इतना ही इन बालू खनन माफियाओं ने बीस से तीस फुट तक बडे बडे गढढे कर दिये है। इन गढढो में बरसात का पानी भर जाने से लोगों की मौत भी हो जाती है, लेकिन इन मौतों से खननकर्ताओ को कोई लेना देना नहीं है।इन्हें तो सिर्फ अवैध खनन कर पैसा कमाना है। धडल्ले से चल रहे अवैध खनन की जानकारी अपर जिलाधिकारी अजय कुमार से की तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया सहावर एसडीएम , सीओ को कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं, ताकि अवैध खनन को रोका जा सके।

रिपोर्ट- अतुल यादव, कासगंज  

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button