कासगंज : भीम आर्मी के चीफ का एलान अगर सात दिन में आरोपी नहीं हुए गिरफ्तार, होगी महापंचायत
महिला अपराधों को लेकर भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण ने जिले का दौरा किया और पीड़ितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
कासगंज जनपद के सदर और सुन्नगढ़ी थाना क्षेत्रों में हुए महिला अपराधों को लेकर भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण ने जिले का दौरा किया और पीड़ितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
वहीं परिजनों की शिकायतों को लेकर पुलिसकर्मियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर एक सप्ताह में पीड़ितों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो भीम आर्मी जिले में महापंचायत करेगी।
जिले के सदर थाना क्षेत्र के गांव नगला नंदी में 15 जुलाई को नामजद आरोपियों ने बीए प्रथम वर्ष की छात्रा और उसके प्रेमी के साथ बदसलूकी की थी , जिसके चलते छात्रा ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
पीड़िता के आत्महत्या के दो दिन बाद बेखौफ आरोपियों ने बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था।
पीड़िता के पिता गंगाप्रसाद की मानें तो वे बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपियों पर कार्यवाही के लिए पहले पुलिस चौकी मोहनपुरा व थाना कासगंज भी गए थे लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
बाद में वे एसपी कासगंज से मिले तब जाकर एसपी के आदेश पर थाना कासगंज में उन्होंने सात नामजद आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया , जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पांच आरोपियों को जेल भेज दिया तो वहीं दो आरोपी अब तक फरार हैं।
वही दूसरे मामले में जनपद के सुन्नगढ़ी थाना क्षेत्र के गांव मंगदपुर निवासी महेंद्र का आरोप है कि गांव के ही कुछ नामजदों ने मेरी मूकबधिर बेटी को उस समय दबोच लिया जब वो शौच करने जा रही थी , पीड़ित परिवार की मानें तो दबंगो ने उनकी मूकबधिर बेटी के कपड़े फाड़कर उसके साथ जबर्दस्ती करने की कोशिश की।
उनकी बेटी किसी तरह आरोपियों के चंगुल से छुटकारा पा घर आई और सारी घटना अपनी मां को बताई , जिसके बाद पीड़िता का पिता महेंद्र शिकायत करने उनके घर गया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ित ने थाने पहुंच कर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया तो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को जेल भेज दिया है वहीं तीन आरोपी अब तक फरार हैं ।
दोनों पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने के बाद मीडिया से मुखातिब हुए भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण ने प्रदेश की योगी सरकार पर जुबानी हमला बोला।
उन्होंने बताया कि पूरी भीम आर्मी पीड़ित परिवार के साथ है, वहीं प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए रावण ने कहा कि पूरे प्रदेश में जंगलराज है , कानून व्यवस्था फेल हो चुकी है।
रिपोर्टर – जुम्मन कुरैशी
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :