कासगंज: 50 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार
कासगंज जीआरपी, एसटीएफ के हत्थे चढा 50 हजार का इनामी अपराधी,
दस वर्ष पूर्व पुलिस अभिरक्षा में कासगंज स्टेशन से फरार हुआ था अपराधी, नाम बदल कर नोएडा के सेक्टर 58 में रहता था अपराधी,
वर्ष 2012 में पुलिस द्वारा रिमांड पर ले जाते वक्त हुआ था फरार, अपराधी के कब्जे से बनवाये गये फर्जी आधार कार्ड, पैनकार्ड बरामद।
कासगंज जीआरपी को एसटीएफ की मदद से एक बडी सफलता हाथ लगी। टीम ने दस वर्ष पूर्व पुलिस अभिरक्षा में फरार हुए एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया। अपराधी नोएडा में नाम बदल कर रहता था।
जीआरपी थाना कासगंज में आयोजित हुई प्रेसवार्ता के दौरान सीओ दर्वेश कुमार के मुताबिक गिरफ्तार किया गया बदमाश का नाम नेत्रपाल है,जोकि जनपद फर्रुखाबाद क्षेत्र का रहने वाला शातिर अपराधी है।10 वर्ष पूर्व यानि 2012 में उस वक्त फरार हो गया था, जब जेल से रिमांड पर पुलिस लेकर जा रही थी, तभी कासगंज के पटियाली रेलवे स्टेशन से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था,
इसकी गिरफ्तारी के लिए जीआरपी कासगंज और एसटीएफ को लगाया गया था। अपराधी नेत्रपाल अपनी पहचान छुपाकर नोएडा में रह रहा था जिसे कासगंज की जीआरपी और एसटीएफ ने सयुंक्त कार्यवाही करते हुए नोएडा से गिरफ्तार किया है ।
सीओ जीआरपी दर्वेश कुमार ने बताया कि एडीजी रेलवे की तरफ से वांछित व इनामी बदमाशों को गिरफ्तार करने का अभियान चलाया जा रहा था .
इसी अभियान के तहत एसटीएफ आगरा और जीआरपी कासगंज ने इस 50 हजार के इनामी बदमाश को नोयडा से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया हुआ बदमाश नेत्रपाल 2012 में पुलिस अभिरक्षा से फरार भी हो गया था ओर गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ आईपीसी की धारा 222/223/224/228 के तहत कासगंज जीआरपी पर मामला दर्ज था फिलहाल गिरफ्तार किए बदमाश को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
बाइट-दर्वेश कुमार, सीओ जीआरपी कासगंज।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :