कासगंज : केंटर में खाली पानी की टंकियों में गांजा छिपाकर लाने वाले 3 गांजा तश्कर गिरफ्तार
कासगंज जनपद में पुलिस एसपी कासगंज के निर्देश पर पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए तीन बड़े गांजे के तश्करों को गिरफ्तार किया है।
कासगंज जनपद में पुलिस एसपी कासगंज के निर्देश पर पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए तीन बड़े गांजे के तश्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए गांजे के तश्करो से पुलिस ने पौने दो करोड़ की कीमत का 16 कुंटल गांजा बरामद किया है गिरफ्तार किए गए तीनो गांजे के तश्कर विशाखा पटनम से केंटर में रखी खाली पानियो की टँकी में गांजा छिपाकर उत्तरप्रदेश में लाने का काम किया करते थे।
आपको बतादें कि पुलिस की गिरफ्त में बैठे ये तीनो गांजे के तश्कर देवदत्त कमल ओर विष्णु है जो कि जनपद मथुरा और राजस्थान के रहने वाले है ये तीनो गांजा तश्कर केंटर गाड़ी में पानी की टंकियों में पुलिस से छिपाकर गांजा भरकर उत्तरप्रदेश में लाने का काम करते थे और ये लोग इतनी चालाकी से खाली पानी की टंकियों में गांजा भरते थे कि केंटर में आगे खाली पानी की टंकियां रखते थे और पीछे पानी की खाली टंकियों में गांजा भरकर रखते थे जिससे कि अगर कही पुलिस गाड़ी को चेक करे तो उन्हें पानी की खाली टंकियां नजर आए लेकिन आज ये गांजा तश्करो की किस्मत खराब थी जो कासगंज जनपद पुलिस के हत्थे चढ़ गए एसपी कासगंज रोहन पी बोत्रे के मुताविक कोतवाली सहावर पुलिस के एसओ राजकुमार सिंह और एसओजी टीम सहावर कोतवाली क्षेत्र के चाडी पुल पर बाहनो की चेकिंग कर रही थी तभी कासगंज की ओर से एक केंटर आता हुआ पुलिस को दिखाई दिया और जब पुलिस ने केंटर को रोकना चाहा तो चालक ने केंटर को तेज गति से भागना शुरू कर दिया और पुलिस ने केंटर का पीछा करके उसे पकड़ा फिर केंटर की तलाशी ली तो पुलिस के भी होश उड़ गए क्योंकि केंटर में रखी खाली पानी की टंकियों में एक बड़ी मात्रा में गांजा भरा हुआ था वही पुलिस ने केंटर में मौजूद तीनो आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनसे पूछताछ की तो पुलिस को पता चला कि ये लोग गांजा तश्कर है जो कि विशाखा पटनम से गांजा लेकर बरेली जा रहे थे जिन्हें ये गांजे की खेप बरेली में किसी दादा ठाकुर नाम के व्यक्ति को देनी थी वही गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि बो गांजे की खेप जिसे देने जा रहे थे उसे कोड वर्ड के माध्यम से गांजे की खेप देते है।
गिरफ्तार किए गए गांजे के तश्करो के कब्जे से पुलिस ने 16 कुंतल गांजा किया बरामद जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पौने दो करोड़ की कीमत है वही पुलिस की इस कार्यवाही से खुश होकर ग्रह सचिब ने पुलिस को एक लाख का इनाम देकर संमानित किया है वही पुलिस अब इस बरामदगी की बाद इस बात की गंभीरता से जांच कर रही है कि ये गांजा तश्कर कहा कहा गांजे की तश्करी किया करते है और इस नशे के बड़े व्यापार में कौन कौन शामिल है।
रिपोर्ट – जुम्मन कुरैशी
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :