करियर का पहला ग्रैंडस्‍लैम फाइनल खेलने उतरे स्टेफानोस सितसिपास को कोर्ट में मिली ये बुरी खबर

यूनान के टेनिस स्टार स्टेफानोस सितसिपास ने पहली ग्रैंड स्लैम उपविजेता ट्रॉफी अपनी दादी को समर्पित की है, जो रविवार को अपने पोते के फाइनल से पांच मिनट पहले ही अपनी जिंदगी की जंग हार गईं।

शुरुआती दो सेट सितसिपास ने अपने नाम कर लिया था और एक बार तो उलटफेर होता नजर आ रहा था, मगर अनुभवी खिलाड़ी जोकोविच ने जोरदार वापसी करते हुए अपने करियर का 19वां ग्रैंडस्‍लैम खिताब जीत लिया.

सितसिपास का यह पहला ग्रैंडस्‍लैम फाइनल था और इस फाइनल के लिए कोर्ट पर उतरने से ठीक 5 मिनट पहले ही उन्‍होंने अपने परिवार के करीबी सदस्‍य को हमेशा हमेशा के लिए खो दिया.

हालांकि अभी तक यह तय नहीं है कि यह भारतीय जोड़ी ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करेगी या नहीं। बोपन्ना ने फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय कर 40 अंक अर्जित किए जिससे वह दो स्थान ऊपर 38वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

सितसिपास को फ्रेंच ओपन के फाइनल में दुनिया के नंबर एक सर्बियाई खिलाड़ी नोवाक जोकोविच के हाथों पांच सेट के मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा।

Related Articles

Back to top button