Karwa Chauth 2020: करवा चौथ की पूजा में आटे के दीये का है बहुत महत्‍व…

क्या आपको पता है मिट्टी के दिये के तुलना में आटे के दीप को शुभ और पवित्र माना जाता है। करवा चौथ की पूजा में म‍िट्टी की जगह आटे के दीये को रखा जाता है।

क्या आपको पता है मिट्टी के दिये के तुलना में आटे के दीप को शुभ और पवित्र माना जाता है। करवा चौथ की पूजा में म‍िट्टी की जगह आटे के दीये को रखा जाता है। आटे का दीया आप घर पर आसानी से बना सकती हैं।

आटे के दीये का सनातन धर्म में व‍िशेष महत्‍व है। जान लें क‍ि आख‍िर क्‍यों आटे के द‍िए का प्रयोग क‍िया जाता है? और क्‍यों करवा चौथ की पूजा में इसका प्रयोग करना जरूरी होता है?

ये भी पढ़ें – दिल्ली -केंद्र सरकार ने इन आईएएस अधिकारियों की नियुक्ति में किया बदलाव

आटे के दीये से पूजा करने की मान्‍यता है क‍ि इससे पति की उम्र बढ़ती है। इसलिए करवा चौथ की पूजा में आटे के दीपक का ही प्रयोग करना चाहिए, क्योंकि ये व्रत ही पति की लंबी उम्र के लिए रखा जाता है। आटे के दीये को शुद्ध और अन्न से निर्मित होने के कारण ज्यादा महत्व दिया गया है।

मान्‍यता है क‍ि यद‍ि प्रत्‍येक पूजा-पाठ की ही तरह करवा चौथ में भी आटे का दीपक जलाया जाए तो इससे व्रत का दोगुना लाभ म‍िलता है। इसके अलावा आटे का दीपक संकट दूर करने वाला और प्रेम भावना बढ़ाने वाला होता है। इसलिए सुहाग के त्योहार में आपको इस दीये का ही प्रयोग कना चाहिए। बता दें, आटे के दीपक का प्रयोग करने से करवा महारानी तो प्रसन्‍न होती ही हैं। साथ ही देवी अन्‍नपूर्णा का भी आर्शीवाद म‍िलता है।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button