मऊ : करणी सेना ने फूंका उद्धव ठाकरे का पुतला, जानिए क्या है मामला

उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के गाजीपुर तिराहे पर राजपूत करणी सेना ने महाराष्ट्र सरकार एवं उद्धव ठाकरे के खिलाफ पुतला फूंका ।

उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के गाजीपुर तिराहे पर राजपूत करणी सेना ने महाराष्ट्र सरकार एवं उद्धव ठाकरे के खिलाफ पुतला फूंका । महाराष्ट्र सरकार द्वारा लोक तंत्र के चौथे स्तंभ एवं रिपब्लिक भारत के संपादक अर्णव गोस्वामी के गिरफ्तारी के खिलाफ करणी सेना के लोगों ने प्रदर्शन कर महाराष्ट्र सरकार का पुतला दहन किया।

ये भी पढ़ें- प्रतापगढ़ : जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट का लाइव वीडियो हुआ वायरल

आप को बता दें कि राजपूत करणी सेना ने ऐलान किया जब तक रिपब्लिक भारत के संपादक अर्बन गोस्वामी को रिहा नहीं किया जाएगा करणी सेना समूचे देश में महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए ईट से ईट बजा देगी वहीं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हुए हमले को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । महाराष्ट्र सरकार अर्णव गोस्वामी के खिलाफ जो कार्रवाई कर रही है वह करणी सेना की प्रतिष्ठा को चोट पहुंचाने जैसा है , किसे करणी सेना कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगी ।

बता दें, रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी को शुक्रवार को कोई तत्काल राहत नहीं मिली, क्योंकि बम्बई उच्च न्यायालय में उनकी अंतरिम जमानत अर्जी पर सुनवायी अधूरी रही। गोस्वामी को आत्महत्या के लिए कथित तौर पर उकसाने के 2018 के एक मामले में गिरफ्तार किया गया है जमानत अर्जी पर कल यानी शनिवार को भी सुनवाई जारी रहेगी। गोस्‍वामी ने अपनी गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की है।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button