कर्नाटक सरकार ने किया शिक्षण संस्थानों को खोलने का ऐलान, दिल्ली समेत अन्य राज्यों का क्या है हाल
कर्नाटक सरकार ने 17 नवंबर से सभी डिग्री, डिप्लोमा और इंजियनिरिंग कॉलेजों को खोलने का फैसला किया है। राज्य में ये शिक्षण संस्थान कोरोना महामारी की वजह से बंद चल रहे थे।
बेंगलुरु: कर्नाटक सरकार ने 17 नवंबर से सभी डिग्री, डिप्लोमा और इंजियनिरिंग कॉलेजों को खोलने का फैसला किया है। राज्य में ये शिक्षण संस्थान कोरोना महामारी की वजह से बंद चल रहे थे। यह जानकारी उप मुख्यमंत्री सीएन अश्वथ नारायण ने दी। कर्नाटक के अलावा और राज्यों ने भी अपने उच्च शिक्षण संस्थानों को फिर से खोलने पर विचार करना शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें: Alert!!! यूपी के इन शहरों में अगले कुछ घंटों में आने वाला है भयानक तूफान
कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को कहा, ‘मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में 17 नवंबर से डिग्री कॉलेजों को खोलने का फैसला लिया गया। इंजिनियरिंग, डिप्लोमा और डिग्री कॉलेज सभी स्टार्ट हो जाएंगे।’ बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए अश्वथ नारायण ने बताया कि छात्रों के पास विकल्प होगा कि वे चाहे तो कॉलेज आ सकते हैं या ऑनलाइन क्लासेज अटेंड कर सकते हैं।
दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने ऐलान किया है कि 2 नवंबर से कई फेजों में यूनिवर्सिटी खोलने की शुरुआत की जाएगी। तो वहीं असम के शिक्षा मंत्री ने भी ऐलान किया है कि 2 नवंबर से राज्य में कॉलेज खुल जाएंगे। लेकिन फिलहाल उन्हीं पोस्ट ग्रैजुएट स्टूडेंट्स को कॉलेज आने की अनुमति होगी जिन्हें रिसर्च या लैब वर्क की जरूरत होगी। प्रफेशनल और टेक्निकल कोर्सों के छात्रों को कॉजेल आने की मंजूरी दे दी गई है।
यह भी पढ़ें: यूपी पावर कॉरपोरेशन: एक करोड़ से ज्यादा उपभोक्ताओं ने कभी जमा ही नहीं किया बिल, योगी सरकार की चली तलवार
उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने उम्मीद जताई है कि दिवाली के बाद राज्य में डिग्री कॉलेज खोले जा सकते हैं। धनसिंह रावत का कहना था कि सभी जिम्मेदार लोगों से विचार-विमर्श के बाद फैसला लिया गया है इस बारे में हम मुख्यत: केंद्र सरकार की गाइडलाइंस का इंतजार कर रहे हैं। वैसे राज्य पहले ही 2 नवंबर से स्कूल खोलने का ऐलान कर चुका है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :