से.X सीडी कांड में फंसे BJP नेता ने मुख्यमंत्री को सौंपा इस्तीफा, नौकरी के बदले यौन संबंध…

कर्नाटक (Karnataka) में सेक्स सीडी कांड को लेकर घिरे भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के नेता और जल संसाधन मंत्री रमेश जरकीहोली (Ramesh Jarkiholi) ने अपने पद से इस्तीफा (Resignation) दे दिया है।

कर्नाटक (Karnataka) में सेक्स सीडी कांड को लेकर घिरे भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के नेता और जल संसाधन मंत्री रमेश जरकीहोली (Ramesh Jarkiholi) ने अपने पद से इस्तीफा (Resignation) दे दिया है। विवाद के बीच बुधवार को रमेश जारकीहोली ने मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

मंत्री रमेश जारकीहोली (Ramesh Jarkiholi) ने मंत्री पद से इस्तीपा देते हुए मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा, ‘मुझ पर लगे आरोप सच से काफी दूर है। मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, जिसमें मैं निर्दोष साबित होऊंगा, मुझे पूरा विश्वास है, लेकिन मैं नैतिक आधार पर इस्तीफा दे रहा हूं।’

ये भी पढ़ें- बरेली में अपने आप को पत्रकार बताकर महिला से 5 हजार की ठगी , महिला ने चप्पल से की पिटाई

इससे पहले जारकीहोली (Ramesh Jarkiholi) ने कहा कि ‘यह मेरे खिलाफ एक राजनीतिक साजिश है। यह सीडी फर्जी है। इसकी पूरी जांच होनी चाहिए। अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज होना चाहिए। वे किसी को नहीं जानते।’

मंत्री रमेश जारकीहोली (Ramesh Jarkiholi) के कथित सेक्स टेप के सामने आने से मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और भारतीय जनता पार्टी को भी असहज स्थिति को फेस करना पड़ रहा है। इस टेप में महिला से मंत्री यह भी कहते हुए सुने जा सकते हैं कि ‘येदियुरप्पा ने बहुत ज्यादा भ्रष्टाचार किया है।’

ये भी पढ़ें- सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बुंदेलखंड की बदहाली के लिए भाजपा सरकार को ठहराया जिम्मेदार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रमेश जारकीहोली (Ramesh Jarkiholi) इस टेप में महिला से कहते हैं कि कांग्रेस के नेता सिद्धारमैया अच्छे थे। कभी कांग्रेस के नेता रहे जारकीहोली को यह कहते हुए भी सुना जा सकता है कि केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी मुख्यमंत्री बनेंगे।

आपको बता दें कि बीते दिन कर्नाटक में एक सामाजिक कार्यकर्ता ने सीडी जारी की थी, जिससे कर्नाटक की राजनीति में सेक्स सीडी ने बवाल मचा दिया है। इस सीडी में कथित तौर पर कर्नाटक के जल संसाधन मंत्री रमेश जारकीहोली एक महिला के साथ नजर आ रहे हैं। सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश कल्लाहल्ली ने सीडी जारी करते हुए आरोप लगाया कि मंत्री रमेश जारकीहोली ने एक महिला को नौकरी देने के नाम पर उसका यौन शोषण किया। विवाद बढ़ते देख जारकीहोली ने बुधवार को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया।

ये भी पढ़ें- हाथरस कांड को लेकर भाजपा पर हमलावर हुईं Mayawati, बोलीं- कांग्रेस की तरह BJP सरकार में भी दलितों को सम्मान नहीं

मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने रमेश जारकीहोली के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है और उसे मंजूरी के लिए राज्यपाल के पास भेज दिया है। वहीं, कर्नाटक के मंत्री जगदीश शेट्टार ने कहा कि ‘रमेश जारकीहोली ने इस्तीफा दे दिया है। किसी ने कोई बयान या शिकायत नहीं दी है। हमें फैसला लेना होता है।’

Related Articles

Back to top button