लोकार्पण समारोह में बोले करिंदा सिंह शिक्षा से ही संभव है देश का वास्तविक विकास
मथुरा जनपद स्थित संविलित विद्यालय बाटी में मंगलवार को गोवर्धन विधायक श्री कारिंदा सिंह द्वारा विद्यालय में नवनिर्मित 4 कमरों एवम् एक स्टोर का लोकार्पण किया गया।
गोवर्धन। मथुरा जनपद स्थित संविलित विद्यालय बाटी में मंगलवार को गोवर्धन विधायक श्री कारिंदा सिंह द्वारा विद्यालय में नवनिर्मित 4 कमरों एवम् एक स्टोर का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कारिन्दा सिंह, डॉ. रोहन सिंह एवं जितेन्द्र शर्मा जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गोवर्धन क्षेत्र विधायक कारिन्दा सिंह ने कहा कि शिक्षा से ही देश का वास्तविक विकास संभव है। इस बात को ध्यान में रखकर वर्तमान सरकार शासकीय विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण कर रहे प्रत्येक छात्रा के प्रति अपने दादित्व का निर्वाह करते हुए विद्यालयों में सुन्दर कक्षाऐं, बैठने के लिए टेबल, कम्प्यूटर एवं प्रोजेक्टर की व्यवस्था कर रही है।
उन्होंने कहा कि शिक्षा पर सभी बच्चों का पूर्ण अधिकार है। आप ही हमारे भारत का भविष्य हो इसलिए आपको दिल लगाकर अध्ययन करना चाहिए ताकि आपभी देश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें।
कार्यक्रम के संयोजक श्री जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि शासन के सहयोग से विद्यालय में 11 लाख 50 हजार की राशि से 4 कमरों एवं एक स्टोर रूम का निर्माण कराया गया है। सभी आगंतुक अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए प्रधानाचार्य मुकेश शर्मा ने आभार व्यक्त किया! कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष खजान सिंह संजय प्रधान डॉ रोहन सिंह भगवान दरोगा आदि मौजूद थे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :