ऐश्वर्या राय बच्चन: ‘ऐ दिल है मुश्किल’ से पूरी हुई थी करण जौहर की मुराद, जानें क्या हुआ ऐसा?

ख़ूबसूरत चेहरा, नीली आँखें, आकर्षण व्यक्तित्व और मनमोहक अंदाज़; इन सब का बेहतरीन मेल हैं बॉलीवुड अभिनेत्री 'ऐश्वर्या राय बच्चन।

मुस्कान आज़मानी

ख़ूबसूरत चेहरा, नीली आँखें, आकर्षण व्यक्तित्व और मनमोहक अंदाज़; इन सब का बेहतरीन मेल हैं बॉलीवुड अभिनेत्री ‘ऐश्वर्या राय बच्चन।’ 1994 की मिस वर्ल्ड बनी ऐश्वर्या, अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से देश और विदेशों में जानी जाती हैं। ये बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और हाई प्रोफाइल सेलिब्रिटीज में से एक है।

दुनिया की सबसे ख़ूबसूरत एक्ट्रेस में से एक मानी जाने वाली ऐश्वर्या का जन्म 1 अक्टूबर 1973 को मंगलौर, कर्नाटक में हुआ। इनके पिता का नाम कृष्ण राज और मां का नाम वृंदा था। बचपन से ही ऐश्वर्या के भूरे बाल और नीली आंखों की वजह से लोग उनकी तरफ आकर्षित होते थे।
इनका जन्म कर्नाटक में हुआ, लेकिन, ये मुंबई में बड़ी हुईं।इन्होंने अपनी पढ़ाई जय हिंद कॉलेज से की और ग्रेजुएशन डीजी रूपारेल से किया।

मॉडलिंग की शुरुआत
अपनी खूबसूरती के कारण पढ़ाई के साथ ही इनकी प्रोफेसर और फोटो जर्नलिस्ट ने इनका पहला फोटो शूट किया। शूट के बाद ही इनको मॉडलिंग के ऑफर भी आने लगे। कुछ सालों बाद ये कोका-कोला और पेप्सी के विज्ञापनों में दिखी। ऐश्वर्या ने अपने इंटरव्यू में बताया कि उनको पता ही नहीं चला, कब वह लोगों के बीच इतनी लोकप्रिय हो गई। अपनी लोकप्रियता के कारण मिस इंडिया में दूसरा स्थान पाने वाली ऐश्वर्या ने 1994 में मिस वर्ल्ड का ताज पहनकर पूरे विश्व में भारत का परचम लहराया।

अब ऐश्वर्या देश की टॉप ब्रांड एंबेसडर में से एक है। ये टाइटन, लॉरिअल, लैक्मे जैसे बड़े ब्रांड्स को प्रमोट करती हैं। ऐश्वर्या पहली ऐसी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने पेप्सी और कोका कोला दोनों को एक साथ एंडोर्स किया है।

फिल्मी करियर

मिस वर्ल्ड बनते ही ऐश्वर्या लाइमलाइट में आने लगी और उनको फिल्मों के भी ऑफर मिलने लगे। तभी, उन्होंने फिल्मों में अपना हाथ आज़माया। फिल्मी करियर की शुरुआत इन्होंने तेलुगू फिल्म ‘इरुवर’ से की। यह फिल्म सफल तो हुई लेकिन, तमिल ना आने के कारण उनकी आवाज़ को किसी और ने डब किया।

लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए ऐश्वर्या ने 1997 में ‘और प्यार हो गया’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इंटरव्यू में ऐश्वर्या बताती हैं कि एक्टिंग उनके लिए बिल्कुल नई थी, मिस वर्ल्ड बनने के बाद लोग इनको बतौर एक्ट्रेस देखना चाहते थे, जिस वजह से इन पर जल्दी काम सीखने का प्रेशर बहुत ज्यादा था।

ये भी पढ़े- सोशल मीडिया पर छाई चार साल की बच्ची से पीएम मोदी ने कहा हमें गर्व है आप पर

‘हम दिल दे चुके सनम’ हिट होने के बाद सभी प्रोड्यूसर उनके साथ काम करना चाहते थे। ये पिक्चर ऐश्वर्या के करियर का टर्निंग प्वाइंट रही। इसके बाद इन्होंने ‘ताल’, ‘धूम-2’, ‘गुरु’, ‘जोधा अकबर’ और ‘देवदास’ जैसी हिट फिल्मों से फैंस को अपना दीवाना बनाया। तब से फैंस इनको ऐश कहने लगे।

देवदास से मिली विदेशों में भी ख्याति

‘हम दिल दे चुके सनम’ के बाद एक बार फिर ऐश्वर्या ने संजय लीला भंसाली के साथ ‘देवदास’ में काम किया। इस फिल्म को 2002 के ‘कांस फिल्म समारोह’ में दिखाया गया और टाइम मैगजीन ने इसे मिलेनियम की 10 सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक बताया। इस फिल्म से ऐश्वर्या को दूसरी बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्म फेयर अवार्ड मिला।

अपनी हिट फिल्मों में कास्ट करना चाहते थे करण

बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस के साथ ‘कुछ कुछ होता है’ और ‘कभी खुशी कभी गम’ जैसी हिट फिल्मों में काम करना चाहते थे करण जौहर। लेकिन, बिजी शेड्यूल और डेट्स न मिलने की वजह से हमेशा निराश हुए करण। लेकिन ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में ऐश्वर्या को कास्ट कर इन्होंने अपना सपना पूरा किया और ऐश के साथ काम किया।

लव लाइफ

इनकी एक्टिंग और खूबसूरती के तो सभी कायल थे और उनके नजदीक आने के लिए ना जाने कितने एक्टर्स ने हजारों कोशिशें की। लेकिन, जिन लोगों के साथ ऐश्वर्या रिलेशनशिप में आई, उनका साथ ज्यादा नहीं था। अपने मॉडलिंग के दिनों में यह राजीव मूलचंदानी को डेट कर रही थी। लेकिन, करियर पर फोकस करने की वजह से उन्होंने अपने इस रिश्ते को खत्म कर दिया।

फिल्मों में आने के बाद इन्होंने ‘बॉलीवुड के बैचलर’ सलमान खान को 1999 में डेट करना शुरू किया। इनकी मुलाकात ‘हम दिल दे चुके सनम’ के सेट पर हुई, जहां शूटिंग के दौरान इनके बीच नजदीकियां बढ़ी। लेकिन, 2 साल के बाद दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए। ऐश्वर्या के लिए पजेसिव सलमान उन पर शक करने लगे। कभी शूटिंग के दौरान हंगामा, तो कभी गालियां देने लगे। ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या, सलमान पर आरोप लगाते हुए एक इंटरव्यू के दौरान कहती हैं कि वो उनको गालियां देते थे और मारते थे। लेकिन, सलमान ने इससे साफ इनकार किया। ऐसा माना जाता है कि सलमान ने ऐश्वर्या के कारण आज तक शादी नहीं की। इसके बाद ऐश्वर्या ने विवेक ओबेरॉय को डेट किया, पर यह रिश्ता भी लंबा नहीं चला।

फिल्म ‘गुरु’ और ‘उमराव जान’ की शूटिंग के दौरान अभिषेक और ऐश्वर्या की मुलाकात हुई। ऐश के लिए सीरियस अभिषेक ने उनको शादी के लिए प्रपोज किया। 20 अप्रैल 2007 को ऐश्वर्या राय ‘बच्चन परिवार’ की बहू बनी। फिलहाल, उनकी 5 साल की बेटी आराध्या बच्चन हैं।
अपनी एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड और हॉलीवुड पर अपनी छाप छोड़ने वाली ऐश्वर्या को 2009 में ‘पद्मश्री’ और 2012 में फ्रांस सरकार द्वारा ‘औरड्रे ड्रेस आर्ट्स एंड ड्रेस टैलेंट’ से भी नवाजा गया।

Related Articles

Back to top button