बदायूं- रामजन्मभूमि आंदोलन में जेल गए कारसेवकों का हुआ जोरदार स्वागत…
Kar Sevaks jail Ram Janmabhoomi movement welcome Badaun:- बदायूं- रामजन्मभूमि आंदोलन में जेल गए कारसेवकों का हुआ जोरदार स्वागत…
Kar Sevaks jail Ram Janmabhoomi movement welcome Badaun:-
बदायूं. बुधवार को अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर की आधारशिला रखी पूजा संपन्न हो गई राम मंदिर निर्माण के लिए पहले शिलाओ का पूजन किया गया।
कारसेवा के लिए 21 दिन पीलीभीत जेल में बंद रहे नगर के लोगों को सम्मानित
- 12 बज कर 44 मिनट पर चांदी की कन्नी से नीव डाली गई।
- जिसके उपलक्ष में आज नगर के प्रसिद्ध प्राचीन मंदिर अस्तल में
- आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप के प्रतिनिधि व्यापारी नेता धर्मेंद्र गुप्ता ने
- 1990 में राम जन्मभूमि आंदोलन कारसेवा के लिए 21 दिन पीलीभीत जेल में बंद रहे
- नगर के लोगों को सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित किया।
कार्यक्रम में मौजूद कारसेवकों ने भगवान श्री रामचंद्र जी की तस्वीर पर फूल अर्पित करते हुए एक दूसरे को मिष्ठान कराया एवं सभी कारसेवकों ने ज़ोरदार नारे लगाए
सांसद प्रतिनिधि धर्मेंद्र गुप्ता एवं चेयरमैन आकाश वर्मा ने अपील करते हुए कहा
- आज प्रत्येक हिन्दू के जीवन का सबसे पुनीत क्षण है।
- इस दिन को देखने के लिए न जाने कितनी पीढ़ियां चली गयी,
- हम और हमारा समाज इस पल का साक्षी बनेगा,
- कोरोना का भी संकट बना हुआ है
- इस कारण से हम सब लोग अपने अपने घरों पर घी के दीपक जलाएं,
- रोशनी करें, दीपावली मनाएं।
इस अवसर पर कारसेवक चेयरमैन आकाश वर्मा , कारसेवक सुनील कुमार वर्मा , श्रीनिवास सैनी, विवेक गुप्ता ,राजन गुप्ता, विवेक गुप्ता, राजन गुप्ता , पल्लव गुप्ता, असित गुप्ता , नत्थू लाल सैनी , मनमोहन गुप्ता , रामोतार गुप्ता , प्रदीप गुप्ता , राजीव गुप्ता , बृजेश गुप्ता सहित सत्यपाल गुप्ता , शिवम गुप्ता , शेखर सक्सेना, नितेश जोहरी , मनी गुप्ता, मनोज गुप्ता, आदि रहे
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :