कपिल सिब्बल ने छोड़ा कांग्रेस का ‘हाथ’ सपा के समर्थन से राज्यसभा के लिए नामांकन किया दाखिल
गौरतलब है कि सपा नेता आजम खान ने हाल के दिनों में सिब्बल की तारीफ की थी. तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि पार्टी उन्हें राज्यसभा का टिकट दे सकती है।
कांग्रेस के दिग्गज नेता कपिल सिब्बल ने पार्टी छोड़ दी है. कांग्रेस के जी-23 के मुख्य बागी कपिल सिब्बल ने बड़ी खामोशी के साथ कांग्रेस छोड़ दी। सिब्बल ने गांधी परिवार से कांग्रेस से अलग होने और नए नेतृत्व का मार्ग प्रशस्त करने की मांग की थी। उनके इस बयान के बाद अशोक गहलोत ने निशाने पर लिया था. अब सिब्बल ने कांग्रेस से अलग रास्ता चुना है. वह समाजवादी पार्टी के समर्थन से राज्यसभा जा रहे हैं। दूसरी बात यह है कि उन्होंने औपचारिक रूप से सपा को सदस्यता नहीं दी है। गौरतलब है कि सपा नेता आजम खान ने हाल के दिनों में सिब्बल की तारीफ की थी. तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि पार्टी उन्हें राज्यसभा का टिकट दे सकती है।
इसे भी पढ़े-यूपी : दबिश देने पहुंची पुलिस को देख महिला व उसकी दो बेटियों ने खाया जहेर
आप को बता दे कि कपिल सिब्बल ने बुधवार को निर्दलीय के तौर पर राज्यसभा के लिए नामांकन भी कर दिया है। सिब्बल ने अखिलेश यादव की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया है। नामांकन के बाद सिब्बल ने कहा कि 16 को ही उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। अब मैं कांग्रेस का नेता नहीं हूं। मैं पिछली बार भी यूपी से राज्यसभा गया था। मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष का मोर्चा बना रहे हैं। विपक्ष में रहकर गठबंधन बनाना चाहते हैं।
सपा को 3 सीट मिलना तय
राज्यसभा में यूपी की कुल 11 सीटों के लिए चुनाव 10 जून को होगा। इन सदस्यों का कार्यकाल 4 जुलाई को समाप्त हो रहा है। इसके लिए नामांकन 24 से 31 मई तक दाखिल किए जाएंगे। एक जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 3 जून तक नाम वापस ले सकेंगे। 10 जून को सुबह 9 से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। शाम 5 बजे से मतगणना शुरू होगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बृहस्पतिवार को इसका कार्यक्रम जारी कर दिया।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :