किसानों के प्रदर्शन को लेकर कपिल शर्मा ने किया ट्वीट, यूजर ने लिखा- कॉमेडी कर चुपचाप, कपिल ने यूं दिया जवाब
किसानों के प्रदर्शन को लेकर मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने ट्विटर के माध्यम से अपनी राय रखी। जिस पर एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की।
किसानों के प्रदर्शन को लेकर मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने ट्विटर के माध्यम से अपनी राय रखी। जिस पर एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की। जिसका कपिल शर्मा ने अपने अंदाज में ही बेबाकी से जवाब दिया। बता दें किसान आंदोलन पर ट्वीट करते हुए कपिल शर्मा ने लिखा कि, ‘किसानों के मुद्दे को राजनीतिक रंग ना देते हुए बातचीत से इस मसले का हल निकालना चाहिए। कोई भी मुद्दा इतना बड़ा नहीं होता के बातचीत से उसका हल ना निकले। हम सब देशवासी किसान भाइयों के साथ हैं। यह हमारे अन्नदाता हैं।’
कपिल ने दिया माकूल जवाब
कपिल शर्मा द्वारा किए गए इस ट्वीट पर एक यूजर ने कमेंट कर उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की। उसने लिखा कि, ‘कॉमेडी कर चुपचाप, राजनीति करने की कोशिश मत कर। ज्यादा किसान हितैषी बनने की कोशिश मत कर। जो काम तेरा है उस पर फोकस रख।’ इस तरह इस यूजर ने कपिल शर्मा को किसानों के मुद्दे पर खामोश रहने की सलाह दी कॉमेडी किंग ने भी उसे माकूल जवाब दिया।
फालतू का ज्ञान न बांटे
कपिल शर्मा ने इस यूजर को जवाब देते हुए लिखा कि, ‘भाई साहब मैं तो अपना काम कर ही रहा हूं, कृपया आप भी करें। देशभक्त लिखने से कोई देशभक्त नहीं हो जाता। काम करें और देश की तरक्की में योगदान दें। 50 रुपये का रीचार्ज करवा के फालतू का ज्ञान ना बांटे, धन्यवाद।’
जारी है प्रदर्शन
बताते चलें कि केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में तीन बिल पास किए गए जिसको लेकर किसान धरना कर रहे थे। लेकिन जब कुछ हल नहीं निकला तो उन्होंने दिल्ली कूच किया। जिनका प्रदर्शन अभी जारी है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :