विकास कार्यां के दम पर अपनी जीत के प्रति निश्चिंत हूं- कान्ति सिंह

लखनऊ खण्ड स्नातक निर्वाचन की निर्दलीय प्रत्याशी कान्ति सिंह पत्नी एसपी सिंह ने गुरुवार को कठौता झील स्थित लखनऊ पब्लिक स्कूल एन्ड कालेज में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया।

लखनऊ खण्ड स्नातक निर्वाचन की निर्दलीय प्रत्याशी कान्ति सिंह पत्नी एसपी सिंह ने गुरुवार को कठौता झील स्थित लखनऊ पब्लिक स्कूल एन्ड कालेज में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया। इस अवसर पर संस्थापक प्रबन्धक व पूर्व एमएलसी डा. एसपी सिंह भी उपस्थित थें।

कान्ति सिंह ने बताया कि खण्ड स्नातक की यह सीट पिछले तीन कार्यकाल से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में दो बार डा. एसपी सिंह के पास और पिछली बार से उनके पास है। यह बात सत्ता पक्ष व विपक्षी दलों को हजम नहीं हो रही है, इसलिए मतदाताओं को भटकाने के उद्देश्य से उनके नाम से मिलते जुलते प्रत्याशी मैदान में उतार दिये गये हैं, लेकिन वे इससे डरने वाली नहीं हैं।

यह भी पढ़ें : आखिर किन शर्तों पर व्हाइट हाउस छोड़ने को राजी हैं ट्रंप? घमासान अभी रहेगा जारी, पढ़ें पूरी खबर 

कान्ति सिंह के अनुसार, वे अपने किये गये विकास कार्यों के दम पर अपनी जीत के प्रति निश्चिंत हैं। बेरोजगारों के लिये रोजगार मेलों का आयोजन करती आ रही हैं। इस बार पुरानी पेंशन बहाली के लिये प्रयास करेंगी। समय-समय पर वे बेरोजगारों के लिये कैरियर कांउन्लिग करती आ रही हैं, जिसके बारे में किसी भी एमएलसी ने सोचा तक नहीं।

Related Articles

Back to top button