कानपुर के ठेले वाले है करोड़पति, कमाई जानकर हो जाएंगे हैरान

जब भी आप रोड किनारे किसी ठेले वाले को देखते है तो वो आपको बहुत गरीब लगते होंगे लेकिन कानपुर में ऐसे ठेले वाले है जिनकी कमाई जानकर आप हैरान हो जाएंगे, इनकम टैक्स विभाग की जाँच में हुआ खुलासा।

जब भी आप रोड किनारे किसी ठेले वाले को देखते है तो वो आपको बहुत गरीब लगते होंगे लेकिन कानपुर में ऐसे ठेले वाले है जिनकी कमाई जानकर आप हैरान हो जाएंगे, इनकम टैक्स विभाग की जाँच में हुआ खुलासा। इनकम विभाग ने जब जाँच की तो अफसर खुद हैरान हो गए।

इनकम टैक्स विभाग के सूत्रों के मुताबिक कानपुर में एक-दो नहीं बल्कि 256 ठेले और खोमचे वाले करोड़पति हैं। लंबे समय से इनकम टैक्स अफसरों ने इनपर खुफिया नजरें टिका रखी थीं। इतनी कमाई के बावजूद ये एक पैसा इनकम टैक्स या जीएसटी के लिए नहीं दे रहे हैं। विभाग द्वारा इन सभी को नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है।

इनकम टैक्स विभाग के सूत्रों ने बताया की कुछ दुकानदारों पर कई दिनों से नजर रखी जा रही थी जिसके बाद उनकी कमाई का आकलन किया गया और पता चला उनकी कमाई करोड़ों में है। हालाकिं दुकानदारों ने अपनी कमाई की छुपाने का बहुत प्रयास किया लेकिन विभाग ने बड़ी चतुराई से इसका पता लगा लिया।

दरसल दुकानदारों ने पैसों की छुपाने के लिए कई सहकारी बैंकों और स्मॉल फाइनेंस कंपनियों में खाते खुलवा रखे थे । इसके अलावा भाई, भाभी, मामा, चाचा और बहन के नाम निवेश भी कर रखे थे, लेकिन गलती ये की कि सभी जगह अपना भी पैन कार्ड लगा दिया। इसी पैन कार्ड के जरिए इनकी कमाई का कच्चा चिट्ठा सामने आया है।

इनकम टैक्स के सूत्र के अनुसार सिर्फ ठेले वाले ही नई बल्कि ऐसे कई कबाड़ी वाले रेड़ी वाले भी अनुमान से ज्यादा कमाई करते है जिसका पता लगाया जा रहा जल्द ही उनका पता भी लगा लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button