कानपुरवासियों को जल्द ही मिलेगा मंधना रेलवे क्रॉसिंग से छुटकारा, पीएम मोदी ने दी इस काम के लिए मंजूरी

परेशानी की बात ये है कि इस रेल लाइन में कई रेलवे क्रॉसिंग पड़ते हैं, जिसके बंद होने की वजह से कभी कभी लंबा चौड़ा जाम लग जाता हैं। जिसके चलते आम जनता को काफी परेशानी उठानी पड़ती है।

कानपुर शहर के बीच में पड़ने वाली अनवरगंज मंधना रेलवे क्रॉसिंग से काफ़ी समय से जूझ रही कानपुर की जनता को अब इससे छुटकारा मिलने वाला है। असल में खुद पीएम मोदी ने अनवरगंज मंधना रेलवे क्रॉसिंग को शिफ्ट किए जाने के लिए हामी भर दी है। जिसके बाद जल्द ही इसका काम शुरू हो जाएगा। 16 किमी लंबी अनवरगंज रेलवे स्टेशन से कासगंज के बीच रेलवे लाइन शहर के बीचो बीच से गुजरती है।

Railway track from Anwaranganj to Mandnagar

परेशानी की बात ये है कि इस रेल लाइन में कई रेलवे क्रॉसिंग पड़ते हैं, जिसके बंद होने की वजह से कभी कभी लंबा चौड़ा जाम लग जाता हैं। जिसके चलते आम जनता को काफी परेशानी उठानी पड़ती है।

इस परेशानी को देखते हुए बीजेपी कानपुर से बीजेपी के सांसद सत्यदेव पचौरी न इस समस्या को दिल्ली में पीएम मोदी के सामने रखा था। बीजेपी सांसद ने बताया कि पीएम ने रेलवे क्रॉसिंग को शिफ्ट किए जाने की हामी भर दी है। व्यापारी संगठन सालों से इस क्रॉसिंग को हटाने मांग कर रहे थे। पीएम मोदी से मंजूरी मिलने के बाद पचौरी ने उम्मीद जताई है इस साल के आखिरी तक इस समस्या का निदान हो जाएगा।

अनवरगंज से मंधना तक पड़ते है 13 रेलवे क्रॉसिंग

16 किमी के इस रूट पे 13 रेलवे क्रॉसिंग पड़ती है। शहर के बीचों बीच होने की वजह से ये रास्ता काफी ज्यादा व्यस्त भी रहता है। इस कारण यहां रोजाना जाम लग जाता है। जिसकी वजह से लोगों को घंटो तक इंतज़ार करना पड़ता है। जाम के कारण व्यापार भी प्रभावित रहता है। क्रॉसिंग को हटाए जाने की खबर के बाद व्यापारी काफी खुश हैं। व्यापारियों का कहना है कि इसके हटने से उन्हें राहत मिलेगी।

Related Articles

Back to top button