बिकरू कांड: SIT की जांच में सामने आया गैंगस्टर विकास दुबे की पत्नी का ये कांड, कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी
उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित बिकरूकांड में बड़ी खबर सामने आ रही है। बिकरू गांव में आठ पुलिसकर्मियों को मौत के घाट उतारने वाले गैंगस्टर विकास दुबे की पत्नी रिचा दुबे को पुलिस कभी भी गिरफ्तार कर सकती है।
उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित बिकरूकांड में बड़ी खबर सामने आ रही है। बिकरू गांव में आठ पुलिसकर्मियों को मौत के घाट उतारने वाले गैंगस्टर विकास दुबे की पत्नी रिचा दुबे (Richa Dubey) को पुलिस कभी भी गिरफ्तार कर सकती है।
कभी भी गिरफ्तार हो सकती है रिचा दुबे
दरअसल, विशेष जांच दल (एसआईटी) की रिपोर्ट में साफ हुआ था कि रिचा दुबे (Richa Dubey) ने फर्जी आधार कार्ड से सिम लिया था और उसका ही इस्तेमाल कर रही है। इसी आरोप में चौबेपुर पुलिस ने रिचा दुबे के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में एफआईआर दर्ज की थी।
ये भी पढ़ें – कन्नौज : नाग-नागिन की अमर प्रेमकहानी, नाग के शव पर नागिन ने भूख-प्यास से तोड़ा दम
इसकी जानकारी होने पर विकास दुबे की पत्नी रिचा दुबे ने जिला जज से मामले में चार्जशीट लगने तक अग्रिम जमानत मांगी थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था। कोर्ट से अर्जी खारिज होने के बाद पुलिस कभी भी रिचा दुबे को गिरफ्तार कर सकती है। वहीं, इस मामले में विकास दुबे के खास रहे गुड्डन त्रिवेदी की पत्नी कंचन की भी अग्रिम जमानत खारिज हो चुकी है।
एसआईटी की रिपोर्ट में हुआ खुलासा
एसआईटी की रिपोर्ट में यह सामने आया था कि गैंगस्टर विकास दुबे के साथियों के परिवार वालों ने भी फर्जी सिम लेकर पूरे केस की जांच को प्रभावित किया। इन आरोपों के तहत चौबेपुर थाने में विकास दुबे की पत्नी समेत 8 लाइसेंस धारकों और 9 फर्जी सिम कार्ड लेने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।
ये भी पढ़ें – मण्डप में सजकर बैठी रह गई दुल्हन, नहीं आई बारात फ़रेबी निकला दूल्हा,; सच्चाई सुनकर सदमे में आया परिवार
एसआईटी की जांच में इन गड़बड़ियों का खुलासा
वहीं इस मामले में कानपुर के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि एसआईटी की जांच में इन गड़बड़ियों का खुलासा हुआ है। इन मामलों में एसआईटी ने प्राथमिकी दर्ज करने की सिफारिश की थी।
ये भी पढ़ें – उन्नाव: पूजा कर लौट रहे दूल्हा-दुल्हन के साथ हुआ कुछ ऐसा कि लोग मान बैठे ‘देवी मां का प्रकोप’
एसआईटी रिपोर्ट में 40 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की सिफारिश
इसके अलावा कानपुर के बिकरू कांड की जांच कर रहे एसआईटी ने यूपी सरकार को भेजी अपनी रिपोर्ट में 40 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की सिफारिश की है। इन 40 पुलिसकर्मियों में तत्कालीन एसपी (ग्रामीण) प्रद्युम्न सिंह, तत्कालीन सीओ (कैंट) राम कृष्ण चतुर्वेदी और वर्तमान सीओ (एलआईयू) सूक्ष्म प्रकाश के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की गई है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :