कानपुर : योगी की कर्मभूमि में व्यापारी की पीट-पीट कर हत्या ,परिजनों ने 50 लाख के मुआवजे और नौकरी की रखी मांग

गोरखपुर में कानपुर के व्यापारी की पुलिस ने पीट-पीट कर दी हत्या पत्नी ने मांगा यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से इंसाफ, शहर आगमन पर सीएम परिवार से करेगे भेंट।

कानपुर साउथ के बर्रा क्षेत्र में रहने वाले मनीष गुप्ता पेशे से प्रॉपर्टी व्यापारी है मनीष अपने दोस्तों हरवीर व प्रदीप के साथ गोरखपुर घूमने गए थे जहां पर वह होटल कृष्णा पैलेस में रुके थे। मनीष रात में सो रहा था तभी रात तक़रीबन 12:15 बजे पुलिस मनीष के कमरे में चेकिंग के लिये आ पहुंची ।

चेकिंग के दौरान मनीष के दोस्तो ने सभी को अपने एड्रेस प्रूफ दिखा दिए लेकिन नशे में धुत्त पुलिस कर्मी गालियां बकने लगे तभी मनीष की नींद खुल गई और उसने पुलिस वालों से सिर्फ इतना कह दिया कि “हम लोग कोई आतंकवादी नही है” सिर्फ इतना सुनते ही पुलिस कर्मी मनीष के ऊपर टूट पड़े और कमरे से मारते पीटते घसीटते होटल के बाहर ले आये। जिसके बाद मनीष मरणाशनन हो गया जिस पर आरोपी पुलिस वाले उसे अपनी गाड़ी में डाल कर ले गए।

मनीष की पत्नी मीनाक्षी अपने पति का पार्थिव शरीर लेकर अब अपने आवास आ चुकी है और उसने यह मांग रखी है कि CM yogi उनसे मुलाकर करें वह उन्हें मनीष के साथ कि गई हैवानीयत से रूबरू कराना चाहती है आपको बता दे कि कल CM योगी कानपुर के DAV ग्राउंड में जनसभा करने वाले हैं ।

यूपी के गोरखपुर में व्यापारी की हत्या के मामले में कानपुर पुलिस कमिश्नर आसीम अरुण म्रतक व्यापारी मनीष के कानपुर स्थित बर्रा आवास पहुँचे ।यहां कमिश्नर की मुलाकात लगभग एक घण्टे तक चली इसके बाद स्थानीय सपा नेता विजय गुप्ता ने कमिश्नर के सामने हाथ जोड़कर रोते हुए न्याय दिलाने की गुहार लगाई ।वही म्रतक के चाचा इस्वर चन्द्र गुप्ता ने म्रतक व्यापारी मनीष की पत्नी को सरकारी नौकरी और 50 लाख मुआवजे की मांग की है ।

वही पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा उन्हें यहां भेजा गया है । मृतक परिजनों इस घटना की पूरी जानकारी दें घटना बेहद दुखद है और परिजनों को कल मुख्यमंत्री के आगमन के बाद उनसे मुलाकात भी कराई जाएगी अब इस मामले में परिजन अपने रिश्तेदारों के आने के बाद अंतिम संस्कार करेंगे ।साथ ही जो अन्य मांन है वो मेरे स्तर के ऊपर है ऐसे में उनकी बात की सुनवाई ऊपरी स्तर से होगी।

 

रिपोर्ट नीरज तिवारी

Related Articles

Back to top button